बुधवार, 25 दिसंबर 2013

Latest about Gadgets, Science and Technology in Hindi: नोकिया ने लूमिया 1020 की कीमत 10 हज़ार रुपये कम की...

Latest about Gadgets, Science and Technology in Hindi: नोकिया ने लूमिया 1020 की कीमत 10 हज़ार रुपये कम की...: नोकिया ने अपने लूमिया  मॉडल के शानदार स्मार्टफोन  लूमिया 1020  की कीमत करीब 10 हजार रुपये घटा दी है। कंपनी ने यह कीमत भारत में अपने पहले फै...

नोकिया ने लूमिया 1020 की कीमत 10 हज़ार रुपये कम की

नोकिया ने अपने लूमिया मॉडल के शानदार स्मार्टफोन लूमिया 1020 की कीमत करीब 10 हजार रुपये घटा दी है। कंपनी ने यह कीमत भारत में अपने पहले फैबलट नोकिया लूमिया 1520 लॉन्च होने के कुछ ही दिन बाद घटाई है।

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही कंपनी ने लूमिया 1020 को 49,990 रुपये में लॉन्च किया था, लेकिन अब यह करीब 40 हजार रुपये में मिल रहा है। नोकिया की वेबसाइट पर इस फोन की कीमत 41,499 रुपये दिखाई जा रही है।

लूमिया 1020 स्मार्टफोन मेगापिक्सल्स के मामले में सबसे बेहतर कैमरा नजर आता है। इसमें 6 लेंस एलिमेंट और ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन है। ( नवभारतटाइम्स.कॉम)

http://navbharattimes.indiatimes.com/tech/computer-mobile/Nokia-Lumia-1020-price-reduced-upto-rs-10000/techarticleshow/27895123.cms#gads

सोमवार, 13 मई 2013

Vertu TI Luxury Phone(review)वरटू टीआई लक्ज़री फोनः इतने मंहगे भी हो सकते हैं फोन!




कीमतः 6,49,990 रुपये 


लक्ज़ी मोबाइल फोन बनाने वाली कम्पनी वरटू ने फरवरी में इस फोन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लांच किया था और अब यह भारत में भी उपलब्ध है।
सबसे पहले इसकी इतनी ज्यादा कीमत की वजह जानते हैं। कम्पनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में कुल 184 कल पुर्जे लगे हैं जो खासतौर से हाथ से बनाए गए हैं। इन्हें अपने हाथों से बनाने का काम कम्पनी के खासतौर से प्रशिक्षित कारीगरों ने इंग्लैंड में किया है। इसमें 1.7 गीगाहर्टज़ का डयूअल कोर प्रोसेसर है, एक जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है। इसमें 8 मैगापिक्सल का रियर कैमरा है जो वीडियो भी रिकार्ड कर सकता है। फ्रंट कैमरा 1.3 मैगापिक्सल का है।


इसकी स्क्रीन 3.7 इंच की है और इसमें एंड्रायड 4.0 आइसक्रीम सैंडविच  का आपरेटिंग साफटवेयर है। इसकी बाॅडी ग्रेड 5 टिटेनियम से बनी हैं और इसमें खास तौर पर बैंग एंड ओलुफसन स्टीरियो स्पीकर्स हैं। इस पर खरोंच नही आ सकती और  यह भी दावा किया जा रहा है कि  मजबूती के मामले में यह दूसरे फोनों की तुलना में चार गुना ज्यादा मजबूत है। गौरतलब है कि 1990 के दशक से ही वरटू लक्जरी फोन बनाने के मामले में अग्रणी है।

क्या इसे खरीदना चाहिएः 

 स्टेटस सिंबल के लिए ही यह फोन बना है। अगर आप माबाइल फोन रखने वालों की भीड़ से अलग दिखने के लिए इतनी रकम खर्च कर सकते हैं तो सोचना क्या!


रविवार, 12 मई 2013

Nokia Asha 205 (Mobile Review)नोकिया आशा 205 : किफायती फोन, सीमित सुविधाएं


कीमतः 3300 से 3600 रुपये



  काफी समय से नोकिया को  मोबाइल फोन बाजार में अपने कदम जमाए रखने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। आशा सीरीज के किफायती मोबाइल फोनों द्वारा उसे दोबारा बाजार में अपनी पकड़ बनाने की आशा है!

आइए देखते हैं कि कम्पनी के इस फोन में क्या खूबियां हैं और क्या कमजोरियां। इसकी खूबियों की बात करें तो की-पैड अच्छी क्वालिटी का है जो फोन को इस्तेमाल करने के अनुभव को आरामदायक बनाता है। इसकी साउंड क्वालिटी अच्छी है। मोबाईल का इंटरफेस  भी ठीक-ठाक है। इंटरफेस  का मतलब है फोन  में दिए गए फंक्शन्स तक आपको पहुंचाने वाला प्रोग्राम। यानी कि जब आप फोन इस्तेमाल करते हैं  तो फोन के भीतर लगे प्रोग्राम के माध्यम से आपको बताया जाएगा कि इसमें क्या सुविधाएं हैं, उन तक आप कैसे पहुंच सकते हैं  और उनका इस्तेमाल करना। आम  उपभोक्ता अक्सर इंटरफेस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं लेकिन यह एक महत्वपूर्ण तत्व है और फोन खरीदते समय इस को पर्याप्त महत्व देना चाहिए। इसकी कीमत लगभग 3600 रुपये है जो  भारतीय बाजार में इसे सबसे किफायती फोनों की श्रेणी में ला देती है।

लेकिन किफायती कीमत के कारण इसमें शायद कंपनी ने कई सुविधाएं नहीं दी हैं। मसलन आप इसे 3जी नेटवर्क पर नहीं चला सकते हैं, न ही इसमें वाइ-फाइ का विकल्प है।  आजकल  फोन पर  बहुत ज्यादा काल करने वाले  अपने बिल पर लगाने के लिए ‘वट्सएैप’ नामक एप्लीकेशन का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। यह एप्लीकेशन इस फोन में नहीं है जो इसकी सबसे बड़ी कमजोरी भी साबित हो सकती है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने किस तरहं के इस्तेमाल के लिए फोन लिया है।
लेकिन इस बात को मानना होगा कि सस्ता होने के बावजूद यह फोन दिखने में ‘सस्ता’ नहीं लगता है, इसकी लुक्स अच्छी हैं। फोन में क्वर्टी की-पैड और बटनों के बीच सुविधाजनक जगह होने के कारण एसएमएस करने में काफी सुविधा  मिलेगी। शायद वट्सएैप की की भरपाई के लिए फोन में फेसबुक का एक अलग बटन दिया गया है। पांच चटख रंगों, जिनमें नारंगी,  गुलाबी और सफेद जैसे रंग शामिल हैं, में यह फोन युवाओं के लिए लुभावना हो सकता है। फोन की स्क्रीन 2.4 इंच की है और स्क्रीन रिजोल्यूशन 320 गुणा 240 पिक्सल का है। इसमें 64 एमबी का इंटरन स्टोरेज हैं और  माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर इसे 32 जीबी तक अपग्रेड किया जा सकता है। इस तरहं किफायती कीमत होने के बावजूद इसमें कम से कम 800 से 1000 रुपये तो इस कार्ड को लगाने के लिए आपको खर्च करने ही होंगे। इस फोन में स्क्रीन की ब्राइटनैस को कम ज्यादा करने का विकल्प मिलेगा। इसमें एफएम रेडियो, ब्लूटूथ कनेक्टीविटि, कैमरा  मौजूद है। इस फोन की एक बड़ी कमजोरी है इसमें यूएसबी पोर्ट का न होना। मतलब केबल के माध्यम से कंप्यूटर आदि से आप गाने यां क्लिप्स इस पर ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। इसके लिए ब्लूटूथ डोगल यां मेमोरी कार्ड रीडर का इस्तेमाल करना होगा जो अत्यंत असुविधाजनक है। फोन में कुछ गेम्स निशुल्क डाउनलोड की जा सकती हैं।  इसमें दो सिम कार्ड लगाए जा सकते हैं लेकिन एक को इस्तेमाल करते समय दूसरा सिम कार्ड सक्रिय नहीं होगा। इसकी 1020 एमएएच बैटरी दो दिन तक आराम से चल सकती है लेकिन अंततः यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप फोन का कितना ज्यादा इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी कहा जा सकता है कि फोन को बहुत जल्दी और बार बार चार्ज करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

क्या इसे खरीदना चाहिएः

  हमारा मानना है कि अपने आप में यह इकलौता हैंडसेट आपके लिए एकमात्र मोबाइल के तौर पर शायद नाकाफी साबित होगा। अगर आप के पास  एक एंड्रायड आधारित हैंडसेट है तो इसे दूसरे हैंडसेट के तौर पर खरीदा जा सकता है। इसका इस्तेमाल मोटे तौर पर फोन करने यां सुनने, एसएमएस करने अथवा एफएम सुनने में ही होगा। याद रहे यह ‘स्मार्टफोन’ नहीं है।  अगर आपको  सिर्फ सीमित इस्तेमाल के लिए फोन चाहिए तो यह आपके लिए एक औसत से कुछ बेहतर विकल्प हो सकता है।

मंगलवार, 7 मई 2013

Lava Iris 455(Mobile Review)-लावा आइरिस 455- दिखने में आकर्षक, कैमरा अच्छा, बाकी सब औसत


कीमतः 7999 रुपये


लावा का यह नया ड्यूअल कोर स्मार्टफोन है। इसकी स्क्रीन 4.5 इंच की है। फोन का बाहरी खोल यानी कि चेसीज़ पोलीकार्बोनेट की बनी है और काफी मजबूत है। चेसीज़ की फिनिश अच्छी है जो इस फोन को दिखने में स्मार्ट बनाती है। इस फोन का पिछला हिस्सा जो सिल्वर रंग का है हटाकर काले रंग के रियर पैनल से भी बदला जा सकता है। इस फोन के साथ एक रियर पैनल निशुल्क मिलता है। फोन के रियर पैनल पर ही 5 एमपी क्षमता का कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ मिलता है। इस फोन में दो सिम कार्ड और एक माइक्रो एसीबी कार्ड लगाकर इसकी स्टोरेज क्षमता को अपग्रेड किया जा सकता है। एक जीएसएम और दूसरा सिम सीडीएमएस अथवा जीएसएम  नेवर्क पर लगाया जा सकता है।

इसमें एक गीगाहर्टज़ का ड्यूअल कोर प्रोसेसर है लेकिन रैम केवल 512 एमबी की है जो इसकी स्पीड पर असर डालती है। आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल बहुत सी एप्लीकेशन्स को एक साथ चलाने के लिए किया जाता है लेकिन 512 एमबी की रैम से इन सबको इस्तेमाल करने में उतनली सहूलियत नहीं होगी जितनी की एक जीबी की रैम के साथ होगी। फोन के ग्राफिक्स की क्वालिटी औसत से कुछ बेहतर है, इसे बहुत शानदार भी नहीं कहा जा सकता है। फोन में दो कैमरा हैं-एक आगे और एक पीछे। स्क्रीन का रिजोल्यूशन960 गुणा 540 एमपी है जो औसत से कमजोर है। इसकी इंटरनल स्टोरेज क्षमता 4 जीबी है जिसे बढ़ाकर माइक्रोएसबी कार्ड से 32 जीबी तक किया जा सकता है। इसमें नवीनतम  आपरेटिंग सिस्टम-एंड्रायड जैली बीन वी4.1- लगाया गया है। फोन का वजन मात्र 120 ग्राम और इसकी मोटाई 9.9 मिलीमीटर है।

क्या इसे खरीदना चाहिएः 


यह एक औसत दर्जे का फोन है।  इसकी खासियत है इसका जानदार रियर कैमरा। दिखने में भी यह फोन काफी आकर्षक है। लेकिन अन्य ज्यादातर फीचर्स के मामले में इसमें कुछ ऐसा विशिष्ट नजर नहीं आता जो इस कीमत श्रेणी में फोन खरीदने वालों को अपनी ओर लुभा सके। इसकी कमजोर रैम  के कारण इसे इस्तेमाल करने वालों को कुछ असुविधा भी हो सकती है। युवाओं के लिए यह फोन कमजोर रैम के कारण बहुत ज्यादा उपयुक्त नहीं है, मध्यमवर्गीय और 25 साल से अधिक आयु के कामकाजी लोग, गृहिणियां यां स्कूली छात्र चाहें तो इसे अपने पहले मोबाईल फोन के तौर पर आजमा सकते हैं।

शुक्रवार, 3 मई 2013

Lenovo ideaPad S405 (review) लिनोवो आइडिया पैड एस 405:कामकाजी व्यक्तियों के लिए यह बहुत उपयुक्त नहीं है



कीमतः 39,490 रुपये


लिनोवो का यह लैपटाप विंडोज़ 8 प्लेटफार्म के साथ मिलेगा। इसमें एएमडी प्रोसेसर है, 500 जीबी हार्ड डिस्क औ जीबी रैम।
इस लैपटाप को अल्ट्राबुक का लुक देने में तो लिनोवो को सफलता मिली है। लेकिन इसका प्रोसेसर कमजोर है। दिलचस्प बात है कि लगभग इसी कीमत में लिनोवो का एस400 माडल इंटल के कोर 3 प्रोसेसर के साथ मिल सकता है जो परफार्मेंस के मामले में बेहतर  है।


प्रोसेर की  कमजोरी के भरपाई करने के लिए शायद कंपनी ने 4जीबी की रैम इसमें लगाई है जिससे स्पीड पर कोई फर्क न पड़े। फौरी तौर तो उपभोक्ता को लग सकता है कि इसकी स्पीड बहुत अच्छी है लेकिन प्रोसेसर बहुत मजबूत न होने से कई एप्लीकेशन्स एक साथ चलाने पर इसकी गति धीमी पड़ सकती है।
इस लैपटाप की एक कमी यह है कि इसमें कोई आप्टिकल ड्राइव नहीं है। इसके चलते फिल्म देखने के लिए इंटरनेट से साफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा।  इसमें एक बटन दिया गया है जिसे टच बटन कहा जाता हे। इसे टच करते ही  विंडोज में पहुंचा जा सकता है। इसकी स्क्रीन 14 इंच की है और कैमरा भी अपेक्षाकृत काफी कमजोर है, केवल 0.3 मेगापिक्सल का। लेकिन ग्राफिक्स की क्वालिटी काफी अच्छी हहै। सिल्वर ग्रे रंग में उपलब्ध इस लैपटाप की एक साल की वारंटी है। फोन में चार सेल की बैटरी है जो कुछ ही घंटे चल पाती है।


क्या इसे खरीदना चाहिएः  

अगर आप छात्र यां गृहिणी हें जिसे  रोजाना कुछ देर लैपटाप पर अपनी जरुरत का छोटा मोटा काम यां नेट सर्फिंग करनी है तो इसे खरीदने में कोई हज़ नहीं, लेकिन कामकाजी व्यक्तियों के लिए यह बहुत उपयुक्त नहीं है। इतनी  कीमत में यां  कुछ और पैसे डालकर इससे कहीं बेहतर लैपटाप मिल सकता है।

बुधवार, 1 मई 2013

Samsung NP300E5X-A09IN Laptop (review) सैमसंग एनपी300 ई5एएक्स-ए09आईएन: फिल्मों, गेमिंग और वीडियो को प्राथमिकता देने वालों के लिए अच्छा विकल्प



कीमतः 23938 रुपये


पिछले कुछ समय से बाजार में बढ़ती प्रतिद्वंद्विता के चलते 25000 रुपये से कम कीमत के लैपटापों की बाजार में भरमार हो गई है। ऐसे में अक्सर यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि कौन से ब्रांड का कौन सा माडल खरीदा जाए क्योंकि कागजों पर सभी के दावे लगभग एक जैसे हैं और असली परफार्मेंस तो इन्हें इस्तेमाल करने पर ही पता चलती है। बीस से पच्चीस हजार रुपये की कीमत वाले ऐसे ही एक े लैपटाप पर इस बार हम चर्चा कर रहे हैं।



सैमसंग एनपी300 ई5एएक्स-ए09आईएन   

इस लैपटाप की खासियत है इसकर एंटी-रिफलेक्टिव स्क्रीन , मतलब यह कि इस पर काम करते हुए आंखों पर बहुत ज्यादा जोर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा 1366 गुणा 768 पिक्सल के रिजोल्यूशन के साथ हाइ डेफिनेशन एलईडी डिसप्ले बहुत अच्छा है। फिल्में देखने अथावा वीडियो देखने का अनुभव इस लैपटाप पर काफी अच्छा है। इसकी स्क्रीन 15.6 इंच की है।इसमें 500 जीबी की हार्ड डिस्क और दो जीबी रैम है जो 2.30 गीगाहर्टज इंटेल पेंटियम प्रोसेसर के साथ  काम करने की स्पीड को बेहतर बनाता है। एक साथ कई एप्लीकेशन पर काम करने से भी इस लैपटाप की स्पीड पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ता है। इस लैपटाप की बैटरी 6 सेल की है और लगभग 3 घंटे चलती है। 
सैमसंग इसमें डोस आपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध करवा रहा है। ट्रायल के तौर पर नोर्टन एंटी-वायरस  भी इसके साथ मिलेगा। इसका वजन लगभग 2.28 किलोग्राम है। लैपटाप में 1.3 मेगापिक्स का वेबकैम है और 3 इन वन कार्ड स्लाट भी।

क्या इसे खरीदना चाहिएः


फिल्मों, गेमिंग और वीडियो को प्राथमिकता देने वालों के लिए यह अच्छा विकल्प हो सकता है। बैटरी कुछ कमजोर होने के कारण कामकाजी लोगों को सफर के दौरान इसका इस्तेमाल करना असुविधाजनक लग सकता है। इसमें विंडोज़  और अन्य लाइसेंसी साफ्टवेय लोड करवाने के लिए लगभग पांच हजार रुपये तो कम से कम अतिरिक्त खर्च करने ही पड़ेंगे। इसलिए अगर चाहें तो 28 से 30 हजार रुपये के बीच मौजूद विकल्पों को भी तलाश लें क्योंकि अंत में जाकर इतनी ही लागत आपको इस लैपटाप की आएगी। 

मंगलवार, 30 अप्रैल 2013

Lava E Tab Xtron(Review)लावा ई टैब एक्सट्रानः किफायती टैब खरीदने वालों के लिए बेहतर विकल्प

कीमतः 6500 रुपये


इन दिनों 10 हजार रुपये से कम कीमत के टैबलेट बड़ी संख्या में बाजार में  आ रहे हैं। इनमे ंसे ज्यादातर एंड्रायड 4.1 जैली बीन आपरेटिंग सिस्टम पर ही चलते हैं।  देखने में लगता है कि ये सभी टैबलेट एक जैसे में हैं पर  हर एक टेबलेट में कुछ ऐसी खास बातें मिल ही जाती हैं जो  उसी श्रेणी के दूसरे टैबलेट में शायद नहीं होगी। इसलिए  महत्वपूर्ण बात यह है कि आपकी जरूरत क्या है।   आपको गेमिंग के लिए टैबलेट चाहिए यां कैमरे के लिए, हो सकता है आपकी पहली जरूरत डाक्यूमेंट यं फाइलें डाउनलोड कर उन्हें पढ़ना हो। कुछ लोग ज्यादा बड़े डाक्यूमेंट लिखने के लिए भी इनका इस्तेमाल करते हैं। हरएक को अपनी जरूरत और प्राथमिकताओं के हिसाब से ही टैबलेट का चयन करना चाहिए। दूसरे को देखकर टैबलेट न खरीदें। उसकी पसंद यां उसकी प्राथमिकता आपसे अलग हो सकती है। ऐसे में आपके पैसे भी खर्च हो जाएंगे और जरूरत भी पूरी नहीं होगी। 

इस सबको ध्यान में रखते हुए आज चर्चा करेंगे एक किफायती टैब की जिसका नाम है लावा ई-टैब एक्सट्रान। इसकी कम कीमत इसकी पहली खासियत है। इस नजरिए से अगर आप किफायती टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो  इसे अपने विकल्पों में शामिल करें। इसकी स्क्रीन सात इंच का डिसप्ले देती है और इस पर कोई बटन आपकों नहीं मिलेगा।  फ्रंट कैमरा 2 एमपी क्षमता का है जो वीडियो चैट की सुविधा भी देता है। टैबलेट का आकार ऐसा है कि आप को इसे मजबूती से पकड़ने में सहूलियत मिलती है। लेकिन मेज आदि पर रखने पर  इसका संतुलन  पिछले हिस्से की गोलाई के कारण गड़बड़ रहता है। टैबलेट की मोटाई केवल 11.5 मिलीमीटर है जबकि वजन 350 ग्राम।
स्क्रीन का रिजोल्यूशन 1024 गुणा 600 पिक्सल का है जो  औसत से कुछ बेहतर डिसप्ले में मददगार है। इतनी कम कीमत में इसमें 1.5 गीगाहर्टज का प्रोसेसर और एक जीबी रैम  इसकी खासियतों में है। इस कीमत में कई टैबलेट अभी भी 512 एमबी रैम उपलब्ध करवाते हैं जिसके कारण उनकी स्पीड धीमी रहती है। इसमें 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है और इसे 32 जीबी तक अपग्रेड करने की सुविधा है। इसमें 3200एम ए एच की बैटरी है जो  क्षमता के नजरिए से औसत है। लेकिन इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिीविटी नहीं है।  गूगल प्ले स्टोर उपलब्ध है, कुछ अन्य कंटेट भी  बिना पैसे खर्च किए एक सीमित समय के लिए उपलब्ध है जो मनोरंजन और समाचार आदि पर नजर रखने वालों के लिए उपयोगी है। ग्राफिक्स डिसप्ले अच्छा है और आडियो साफ है लेकिन क्वालिटी औसत। इसकी बैटरी को चार्ज होने में काफी ज्यादा समय लगता है। कनेक्टिविटी

क्या इसे खरीदना चाहिएः

 दस हजार रुपये से कम के बजट में यह बेहतरीन टैबलेट है बशर्तें आपमें इतना धैर्य हो कि आप इसकी बैटरी चार्ज करने का इंतजार कर सकें। एक बार बैटरी अगर दिन में कहीं डाउन हो गई तो आपके लिए इसे जरूरत लायक चार्ज करने में भी कम से कम एक आध घंटा तो लग ही सकता है। ब्लूटूथ का न होना भी इसकी  एक कमी है।  3जी नेटवर्क पर चलाने के लिए इसमें सिम कार्ड नहीं बाहर से डोंगल लगाना पड़ेगा जो थोड़ा असुविधाजनक हो सकता है। लेकिन  आजकल ज्यादातर जगह वाइ-फाइ की सुविधा है ही और इसे आप वाइ-फाइ पर भी चला सकते हैं।

सोमवार, 29 अप्रैल 2013

LG Optimus G phone(Review)एलजी आप्टिमस जीः सुपरस्मार्ट फोन, शानदार डिज़ाइन, अच्छी परफार्मेंस पर बैटरी कमजोर



कीमतः 30,990 रुपये

 पहले  फोन आए, फिर स्मार्टफोन और अब सुपरस्मार्ट फोन आ रहे हैं। इन सुपरस्मार्टफोन को मुख्यतः तीन कसौटियों पर कसा जाता है- बड़ी  स्क्रीन, नए एप्लीकेशन्स और ज्यादा शक्तिशाली प्रोसेसर।
अब तक एपल और सैमसंग ने सुपरस्मार्टफोन के बाज़ार पर कब्जा कर रखा था लेकिल अब एलजी इन कंपनियों को चुनौती दे रही है। एलजी ने आप्टिमस जी को सुपरस्मार्टफोन के तौर पर बाज़ार में उतारा है। फोन में 4.7 इंज का हाइ-डेफिनेशन डिसप्ले है, रंग  और ग्राफिक्स चटकीले दिखते हैं। सूरज की तेज़ रोशनी में बहुत से फोन के डिस्पले को आप देख नहीं पाते हैं लेकिन एलजी आप्टिमस जी में ऐसा नहीं है।
फोन की बाॅडी बहुत ही पतली है इसका बैक पैनल शीशे का बना है! फोन में केवल दो बटन हैं- आवाज़ कम ज्यादा करने के लिए और फोन को लाॅक करने के लिए। जिन्हें बटन से फोन कैमरा  इस्तेमाल करने का आदत है, उन्हें कुछ मुश्किल भी हो सकती है।

फोन में शानदार क्वाॅडकोर प्रोसेसर है जो इसकी स्पीड को दमदार बनाता है। इस श्रेणी के अन्य कई फोनों की तुलना में आप यहां कहीं बेहतर स्पीड पाएंगे। आपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड 4.1 जैली बीन है। लेकिन बैटरी केवल 2100 एमएएच की है जिससे इसे दिन भर बिना चार्जिंग के चलाना शायद संभव न हो पाए।

इस फोन की एक खासियत इसका इंटेलीजेंट वर्चुअलकी बोर्ड भी है। किसी भी शब्द पर दो बार टैप करेंगे तो वह फोन में बनी डिक्शनरी में खुद ब खुद सुरक्षित हो जाएगा और जब भी जरूरत हो इस्तेमाल के लिए सामने आ जाएगा। फोन में पोलेरिस आफिस एप सहित कई अन्य ऐसे एप्लीकेशन्स हैं जो आपको रोजमर्रा के कामकाज में मददगार साबित होंगे। इस फोन का कैमरा 13 एमपी का है लेकिन इसकी तस्वीरें उतनी साफ नहीं है। आप इसे काम चलाउ भी कह सकते हैं। फोन में दो जीबी रैम है और 1.5 गीगाहर्टज का क्वाड कोर प्रोसेर।

क्या इसे खरीदना चाहिएः

स्पीड के मामले में इसका कोई मुकाबला नहीं। अगर कई एप्लीकेशन्स एक साथ चलाना आपकी जरूरत है तो यह फोन अच्छा विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि यह एक साथ कई काम करते हुए भी उतनी ही स्पीड से काम करता है। फोन का वजन कम है और यह दिखने में भी बेहतर है। लेकिन इसकी बैटरी कमज़ोर है । अगर आप लगातार यात्रा करने वालों में से है तो इस फोन को बार बार चार्ज करने से झंुझलाहट हो सकती है। कैमरा भी बहुत जानदार नहीं है। लेकिन गेमिंग आदि का मज़ा उठाना हो तो यह फोन पसंद कर सकते हैं। 

शनिवार, 27 अप्रैल 2013

HCL ME Y3 Tablet(Review): एचसीएल मी वाई 3 टैबलेटः संगीत और गेमिंग के लिए अच्छा पर प्रोसेसर कुछ कमजोर


कीमतः 11999 रुपये

टैबलेट  में सिंगल कोर प्रोसेसर बीते जामने की बात लगता है  लेकिन दिलचस्प बात है कि एचसीएल जैसी दिग्गज कम्पनी ने  ऐसे समय में सिंग कोर प्रोसेसर आधारित टैब्लेट बाज़ार में उतारा है जब कि डयूअल और क्वाड कोर प्रोसेसर  वाले टैबलेट की भरमार है। गौरतलब है कि प्रोसेसर की क्षमता जितनी ज्यादा होगी उतने ज्यादा प्रभावी ढंग से आपका टैबलेट काम करेगा। सिंगल कोर में सबसे कम क्षमता होती है जबकि डयूअल कोर में उसे ज्यादा क्षमता होती है और क्वाड कोर इन दोनों से ज्यादा क्षमता वाला प्रोसेसर है।

सात इंच की स्क्रीन वाले इस टैबलेट की लुक औसत से बेहतर है।   इसमें 3.2 एमपी का कैमरा है जो बहुत ज्यादा शानदार तस्वीर नहीं खींच सकता है। टैब्लेट में मिनी एचडीएमआई पोर्ट , मिनी यूएसबी पीसी इंटरफेस  और माक्रोफोन के लिए एक ओपनिंग भी है। स्क्रीन का रिज़ोल्यूशन 1024 गुणा 600 है जो काफी अच्छा है। फोन में माइक्रो एसडी कार्ड के अलावा दो सिम कार्ड भी डाले जा सकते हैं। इसका वजन 322.5 ग्राम है।
इस टैबलेट की एक खासियत यह है कि इसमें कालिंग की सुविधा है। फोन में एआरएम कार्टेक्स प्रोसेसर है जिसका क्षमता एक गीगाहर्टज है। इसमें पावरवीआरएसजीएक्स 531 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी है जो ग्राफिक्स को बेहतर करता है।
गेमिंग के शौकीनों को इसका लाभ मिलेगा। एक जीबी की रैम और 4 जीबी की इंटरनल मेमोरी है।  पर इस्तेमाल करने वाले के पास दो जीबी इंटरनल मेमोरी उपलब्ध होगी , इसलिए इसे खरीदते ही एक मेमोरी कार्ड तो आपको डलवाना ही पड़ेगा जिसका अतिरिक्त खर्चा इसी की कीमत में जोड़कर  अपना टैबलेट खरीदने का बजट बनाएं। कनेक्टिवीटि के 3जी, सिम, वाइ-फाइ, ब्लू टूथ आदि कई विकल्प हैं।

इसमें एफएम रेडियो भी है जो बहुत से टैबलेट में अक्सर नहीं मिलता है।इसमें एफएम में चल रहे पसंदीदा गानों को रिकार्ड भी कर सकते हैं और इसमें लगा स्कैनर सभी उपलब्ध एफ एम चैनलों की खुद ब खुद स्कैनिंग करता है। इस टैबलेट में मौजूद एक खास किस्म के ट्रांसमीटर की मदद से आप अपनी पसंद का म्यूज़िक घर, कार यां एफएम पर ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन ऐसा करते समय आप हेडफोन को कानों में लगाए रखें क्योंकि वे ऐसी स्थिति में एंटीना की भूमिका निभाते हैं। इस टैबलेट में एंड्रायड 4.04 ( आइसक्रीम सैंडविच) आपरेटिंग साफ्टवेयर है।

क्या इसे खरीदना चाहिएः 

गेमिंग और संगीत का शौंक रखने वालों के लिए तथा टैबलेट में कालिंग सुविधा चाहने वालों के लिए यह अच्छा विकल्प है। लेकिन सिंगल कोर प्रोसेसर के कारण रोजमर्रा के काम और कई एप्लीकेशन एक साथ चलाने की जरूरत जिन्हें है, उन्हें इसी कीमत में अथवास इससे कुछ अधिक में डयूअल कोर प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा फोन की इंटरनल मेमोरी भी केवल 4 जीबी की है। अगर आप इसे 32 जीबी तक अपग्रेड करना चाहेंगे तो दो से तीन हजार रुपये अतिरिक्त खर्च आएगा। इस तरहं सही माने में इसकी लागत लगभग 14000 रुपये तक बैठ सकती है।  हमारे हिसाब से इस कीमत में कुछ और अन्य विकल्पों को जांच कर ही इसे खरीदने का मन बनाएं तो बेहतर होगा। 
....


शुक्रवार, 26 अप्रैल 2013

Samsung Galaxy S4 (Mobile Phone Review):सैमसंग गैलेक्सी एस 4: कई फीचर्स हैं इस फोन में लेकिन सभी उपयोगी नहीं


(संभावित कीमत 40,000 से 45000 रुपये)

दिल्ली के निकट गुड़गांव में आज दोपहर 12 बजे लांच हो रहे इस फोन का भारत में बेसब्री से इंतजार है। इसे ‘सुपरफोन’ का दर्जा दिया गया है क्योंकि इसमें कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो अन्य किसी भी फोन में नहीं हैं मसलन इस फोन की स्क्रीन आपकी आंखों की पुलतियों हरकत को पढ़कर उस की सहूलिसत के हिसाब से काम करेगी। अगर आप दंाई ओर देख रहे हैे तो फोन की स्क्रीन पर चल रही एप्लीकेशन आपकी आख्ंा की मूवमेंट को दायीं तरफ फाॅलो करते हुए एप्लीकेशन को दांयी ओर ले जाएगी और आपकी आंख की पुतलियों की मूवमेंट बाईं ओर है तो एप्लीकेशन बाईं ओर चली जाएगी। इस फीच को स्मार्ट स्क्राल का नाम दिया गया है।
इस माॅडल में 1080 पिक्सल और पांच इंच की शानदार स्क्रीन है। फोन के कुछ अन्य फीचर्स इस प्रकार हैं-
-13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा जिसमें फ्लैश भी है, 2 एमपी का फ्रंट कैमरा
-पांच इंच स्क्रीन 1080 पिक्सल के रिज़ोल्यूशन के साथ
-1.9 अथवा 1.6 गीगीहर्टज़ का प्रोसेसर
-16 जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी कार्ड से इसे 64 जीबी तक  अपग्रेड करने की सुविधा
-2 जीबी की रैम
-एंड्रायड 4.2 जैली बीन आपरेटिंग सिस्टम
-वजन 130 ग्राम
-2600 एमएएच बैटरी
-वाइ-फाइ
-ब्लू टूथ
-ट्रासंलेशन टूल अर्थात अनुवाद के लिए खास टूल

क्या इसे खरीदना चाहिएः 

इस फोन का सबसे बड़ा आकर्षण है ‘‘स्मार्ट  स्क्राल’’ यानी जहां आपकी नज़र जाएगी उसी के अनुरूप फोन की स्क्रीन पर आ रहे वाक्य अथवा शब्द व तस्वीरें अपनी मूवमेंट करेंगी। लेकिन सवाल यह है कि इससे आपको अपने काम-काज में कितनी मदद मिलेगी। यह भी देखना होगा कि वास्तव में यह फीचर कितने प्रभावी ढंग से लम्बे समय तक काम कर पाता है। फोन की स्क्रीन, शानदार रिजोल्यूशन और इसका कम वजन इसे आकर्षक बनाता है। लेकिन फोन में कई फीचर्स ऐसे हैं जो  रोजमर्रा की जिंदगी में इतने काम के नहीं। फोन का प्रोसर और और 2 जीबी की रैम इसे निश्चित ही अच्छी स्पीड देते हैं।  अनुवाद के लिए मौजूद ट्रांसलेशन टूल  और गूगल के ट्रांसलेशन टूल में कोई खास फर्क नहीं लगता है।  इतने पैसे खर्च करने के बाद इस फोन से ऐसा कुछ खास नहीं मिल पाएगा जो इससे कुछ कम कीमत के माडलों में न मिल रहा हो। लेकिन ‘स्मार्ट स्क्राॅल’  को लेकर जरूर बड़ी संख्या में भारतीय उपभोक्ता रोमांचित हैं और इस नए माडल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 



सोमवार, 22 अप्रैल 2013

Sony Xperia S (Review):सोनी एक्सपीरिया एस: औसत से बेहतर, उम्मीद से कम



कीमतः 30,000 रुपये


सोनी ने अपनी तरफ से एक बोल्ड और स्मार्ट मोबाइल फोन के तौर पर एक्सपीरिया एस फोन को लांच किया है। डिज़ाइन के नजरिए से देखा जाए तो फोन आकर्षक है लेकिन 1.5  गीगाहर्टज़ का डयूअल कोर प्रोसेसर और  1 जीबी रैम के बावजूद प्रोसेसिंग  की स्पीड उतनी तेज़ नहीं है। इससे कम कीमत के कई मोबाइल फोन इससे बेहत प्रोसेसिंग स्पीड उपलब्ध करवाते हैं। म्यूज़िक  और फिल्मों को पसंद करने वालों के लिए इसमें म्यूजिक लाइब्रेरी और बड़ी फिल्में देखने को मिलेंगी।  लेकिन फोन पर 3जी नेटवर्क का अनुभव बहुत ज्यादा अच्छा नहीं है।
फोन में 4.3 इंच की हाइ-डेफिनेशन स्क्रीन है और इसके डिस्पले को ताकत मिलती है ब्राविया इंजन से।  स्क्रीन का रिज़ोल्यूशन 1280 गुणा 720 पिक्सल है जिसके कारण तस्वीरें काफी साफ नज़र अताी हैं। फोन का वजन लगभग 144 ग्राम है फोन में 12 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है जिसके साथ एलइडी फलैश भी है जबकि फ्रंट कैमरा 1.3 एमपी का है।

फोन में एंड्रायड का 2.3 जिंजरबर्ड आपरेटिंग सिस्टम है जो कुछ पुराना है लेकिन इसे आसानी से अपग्रेड कर एंड्रायड 4.0 आइसक्रीम सैंडविच किया जा सकता है। फोन में  3डी सराउंड साउंड की सुविधा है। इसके अलावा गूगल वायस सर्च, गूगल सर्च, वेब किट, बुकमाक्र्स, एंड्रायड मार्किट आदि पहले से ही इसमें लोड हैं। गेमिंग के शौकीन 3डी गेम्स खेल सकते हैं और मोशन गेमिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं, मनोरजन के लिए सोनी एंटरटेनमेट नेटवर्क, टीवी लांचर, वीडियो आदि की सुविधा उपलब्ध है। फोन  में इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है  और 50 जीबी का क्लाउड स्पेस भी  एक सीमित अवधि के लिए । लेकिन इसमें माइक्रोएसडी कार्ड  नहीं लग सकता है जो इस फोन की एक कमजोरी भी है। फाइलें शेयर करने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड के बजाए क्लाउड स्पेस का इस्तेमाल करना होगा। लेकिन बहुत से  लोगों को यह खासा असुविधाजनक लग सकता है।

फोन से वीडिया कालिंग कर सकते हैं।  आवाज़ और वीडियो दोनों की क्वालिटी अच्छी है। कम्पनी का दावा है कि इसमें लगी एलआई-इयान 1750 एमएएच बैटरी की क्षमता 3जी नेटवर्क पर  420 घंटे के स्टैंड बाय टाइम की है। एक बार बैटरी चार्ज करने पर 2जी नेटवर्क में इस फोन पर सात घंटे बात की जा सकती है जबकि 3जी नेटवर्क में 8 घंटे।

क्या इसे खरीदना चाहिए


जिनकी प्राथमिकता मल्टीमीडिया है, उनके लिए तो यह फोन ठीक है। लेकिन इतनी ज्यादा कीमत में मिल रहे फोन में अन्यथा कुछ भी ऐसा खास नहीं है जो इस लगभग इसी कीमत के अन्य माडलों से इसे कुछ अलग साबित करता है। इसके अलावा धीमी प्रोसेसिंग स्पीड इसकी बड़ी कमजोरी है। लेकिन इसका कैमरा निश्चित ही शानदार है। क्लाउड स्पेस का इस्तेमाल करने में भारतीय उपभोक्ता अभी इतने सहज नहीं है इसलिए माइक्रोएसडी कार्ड लगाने की सुविधा न होना भी संभावित खरीददारों को निर्णय बदलने पर मजबूर कर सकता है। कुल मिलाकर यह एक साधारण से बेहत फोन है पर उम्मीद से कम बोल्ड और स्मार्ट। इस श्रेणी में कई अन्य बेहतर विकल्प उपभोक्ताओं के पास मौजूद हैं। 


रविवार, 21 अप्रैल 2013

Idea 3G smartphoneAurus 2 ( आइडिया का 3जी स्मार्टफोन ओरस 2)-Review


¼dher 6500 :i,½

टेलीकाम आपरेटर आइडिया ने अपने पोर्टफोलियो में एक और 3जी स्मार्टफोन शामिल कर लिया है। कम्पनी ने किफायती दामों पर आरस 2 माडल लांच किया है। इसमें दो जीएसम सिम कार्ड लगाने की सुविधा है। एंड्रायड 4.1, जैली बीन आपरेटिंग सिस्टम के साथ इस फोन का प्रोसेसर 1 गीगाहर्टज़ क्षमता का है । लेकिन रैम केवल 512एमबी की है। इसके चलते फोन में नेवीगेशन बहुत तेजी से नहीं हो पाएगा। फोन में एक से ज्यादा एप्लीकेशन्स को एक साथ खोलने में कुछ समय लग सकता है।

फोन में इंटरनल स्टोरेज 4 जीबी की है, इसे बढ़ाकर 32 जीबी तक किया जा सकता है जिसके लिए माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना होगा। स्क्रीन का आकर 3.5 इंच है जिसके चलते गेमिंग का अनुभव बहुत सुखद नहीं है। यह फोन वाइ-फाइ पर भी काम कर सकता है। फोन में दो कैमरे हैं- रियर अर्थात फोन के पिछले हिस्से में लगा कैमरा 3.2 मेगापिक्सल का है जिससे खीचंी गई तस्वीर की क्वालिटी ठीक-ठाक है, फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है।

इस फोन के साथ कम्पनी 261 रूपये का डाटा पैकेज भी दे रही है जिसमें आउडिया टीप का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन  और 1.6 जीबी डाटा शामिल है। इससे पहले आइडिया पांच अन्य  3जी स्मार्टफोन लांच कर चुका है-ज़ील,आइवरी, ओरस, आइडी 918 और ब्लेड।

क्या इसे खरीदना चाहिए 

अपनी कीमत के अनुरूप फीचर्स इसमें नहीं हैं। रैम केवल 512 एमबी होने के कारण  इंटरनेट और अन्य एप्लीकेशन्स  बहुत तेज़ी से काम नहीं करते हैं। स्क्रीन का आकार काफी छोटा है और फोन में सिंगल कोर प्रोसेसर लगा है जो अब बीते जमाने की बात हो चुकी है। इससे कुछ सौ रूपये ज्यादा खर्च कर ज्यादा बड़ी स्क्रीन,  ज्यादा शक्तिशाली डयूल कोर प्रोसेसर और अन्य कई अतिरिक्त फीचर्स वाले कई 3जी स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध हैं।

शनिवार, 20 अप्रैल 2013

Latest about Gadgets, Science and Technology in Hindi: (Karbonn S1 Titanium review) कार्बन एस 1 टिटेनियमः...

Latest about Gadgets, Science and Technology in Hindi: (Karbonn S1 Titanium review) कार्बन एस 1 टिटेनियमः...: (कीमत 10990 रूपये) माइक्रोमैक्स  द्वारा कैनवस एचडी, क्वाड कोर प्रोसेसर फोन लांच करने के बाद सस्ते एंड्रायड फोन लांच करने के लिए कई कॅपन...

(Karbonn S1 Titanium review) कार्बन एस 1 टिटेनियमः औसत डिजाइन, औसत परफार्मेंस वाला किफायती एंड्रायड फोन !



(कीमत 10990 रूपये)

माइक्रोमैक्स  द्वारा कैनवस एचडी, क्वाड कोर प्रोसेसर फोन लांच करने के बाद सस्ते एंड्रायड फोन लांच करने के लिए कई कॅपनियां तैयारी कर रही हैं।  कार्बन ने  भी इसी श्रेणी में एस1 टिटेनियम माॅडल लांच किया है। इसकी स्क्रीन 4.5  इंच की है। इसलिए इसे आप फोन और टैबलेट का संगम- यानी कि फैबलेट भी कह सकते हैं।
इस फोन का डिज़ाइन सादा है और बहुत आकर्षक भी नहीं है। हो सकता है युवाओं को यह ज्यादा पसंद न आए।  फोन की स्क्रीन  का एचडी यानी कि हाई डेफिनेशन डिसप्ले ज़रूर आकर्षक है। स्क्रीन का रिज़्ोल्यूशन 540 गुणा 960 पिक्सल है जिसकी वजह से ग्राफिक्स स्पष्ट दिखते हैं।  फोन में दो सिम कार्ड लगाए जा सकते हैं।

इस फोन में  एंड्रायड 4.1.2 जैली बीन साफ्टवेयर है जो कई एप्लीकेशन्स उपलब्ध करवाता है जिनमें ‘गूगल नाओ’ भी शामिल है।  गूगल नाओ एक आवाज़ आधारित एप्लीकेशन है। आप जो भी सवाल पूछेंगे गूगल नाओ यां तो उसका जवाब देगा यां फिर उसे सर्च कर  सारे परिणाम आपके सामने लाएगा।  इस फोन में याहू मैसेंजर  भी है और वट्स एैप का लिंक डाउनलोड किया जा सकता है।

इसमें पांच मेगापिक्सल का कैमरा है। इस फोन में एक साथ फ्रंट और रियर कैमरा का इस्तेमाल किया जा सकता है जो सुविधा कई अन्य एंड्रायड फोन  में उपलब्ध नहीं है। इ


सी फोन में ठीक-ठाक क्वालिटी-720पी- का वीडियो शूट  करने की भी सुविधा है।  

इस माॅडल में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ का क्वाड-कोर प्रोसेसर है और एक जीबी रैम है। ग्राफिक्स की प्रोसेसिंग के लिए इसमें एडरिनो 203 चिप लगाया गया है। इंटरनल स्टोरेज 4जीबी की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 32 जीबी तक किया जा सकता है।  फोन में नेविगेशन की स्पीड अच्छी है। इसमें एफएम रेडियो नहीं है। फोन के स्पीकर औसत दर्जे के हैं।  बातचीत की आवाज़  ठीक-ठाक आती है जबकि गाने सुनने का अनुभव भी औसत दर्जे का है।

क्या इसे खरीदना चाहिए ? 

यह एक औसत फोन है, खासकर दिखने में । बड़ी स्क्रीन  की चाह रखने वालों को यह फोन पसंद आएगा। लेकिन माइक्रोमैक्स कैनवस एचडी इसे कड़ी टक्कर देगा। औसत परफार्मेंस की उम्मीद करने वाले इसे खरीद कर निराश नहीं होंगे लेकिन इससे ज्यादा की इससे उम्मीद न करें तो बेहतर होगा। 

शुक्रवार, 19 अप्रैल 2013

टैबलेटः(Tab: HCL ME G1) एचसीएल एमई जी1ः स्क्रीन बड़ी पर गूगल प्ले स्टोर नदारद (कीमतः 14300 रूपये),




(कीमतः 14300 रूपये),

जिन्हें बड़ी स्क्रीन वाले टैबलेट यानी कि टैब पसंद हैं उन्हें एचसीएल एमई जी1 पसंद आ सकता है क्योंकि इसकी स्क्रीन 9.7 इंच की है। इस टेबलेट में  1.2 गीगाहर्टज़  कोरटेक्स ए-9 डयूअल कोर प्रोसेसर मिलेगा। रैम एक जीबी क्षमता की है जिससे इसमें डाउनलोड और अन्य एप्लीकेशन का इस्तेमाल तेजी से किया जा सकता है। इसके  आइपीएस डिसप्ले  पैनल में 1024 गुणा 768 पिक्सल का रिज़ोल्यूशन मिलेगा।

क्या इसे खरीदना चाहिए ?ः
इस टेबलेट के साथ एक बड़ी समस्या यह है कि इसमें गूगल का प्ले स्टोर उपलब्ध नहीं है। इसकी भरपाई एमई एप्स उपलब्ध करवा कर की गई है। लेकिन एमई एप्स और गूगल प्ले स्टोर में ज़मीन आसमान का अंतर है।  अगर बड़ी स्क्रीन आपके लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है तो ही इस टेबलेट को खरीदने के बारे में सोचें अन्यथा  लगभग  1500 से 2000 रूपये ज्यादा खर्च कर सैमसंग गैलेक्सी टैब 2 खरीदना ज्यादा बेहतर विकल्प हो सकता है।

एचसीएल एमई टेबलेट जी1 की विशेषताएंः
-ड्यूअल कोर 1.2 गीगाहर्टज़ सीपीयू, माली-400 जीपीयू, 1 जीबी रैम
-9.7 इंच का हाई रिज़ोल्यूशन डिसप्ले, 1024 गुणा 768 पिक्सल का रिज़ोल्यूशन
-3जी, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ
-16 जीबी इंटरनल स्टोरेज जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है
- दो कैमरा-2एमपर जो टैब के पिछले हिस्से पर लगा है, इसलिए इसे ‘रियर’ कैमरा कहा जाता है और 0.3 एमपी कैमरा जो टैब के सामने तस्वीरें खींचने के काम आता है। इसलिए इसे फ्रंट फेसिंग कैमरा कहा जाता है।




गुरुवार, 18 अप्रैल 2013

Latest about Gadgets, Science and Technology in Hindi: नोकिया के ई-स्टोर पर ल्यूमिया 720 अब 18,999 रूपये ...

Latest about Gadgets, Science and Technology in Hindi: नोकिया के ई-स्टोर पर ल्यूमिया 720 अब 18,999 रूपये ...: फरवरी में नोकिया ने ल्यूमिया 720 मोबाइल फोन लांच करने की घोषणा की थी। उसके बाद से इस फोन का बाजार में बेसब्री से इंतजार था। इन ग्राहकों...

नोकिया के ई-स्टोर पर ल्यूमिया 720 अब 18,999 रूपये में उपलब्ध





फरवरी में नोकिया ने ल्यूमिया 720 मोबाइल फोन लांच करने की घोषणा की थी। उसके बाद से इस फोन का बाजार में बेसब्री से इंतजार था। इन ग्राहकों के लिए अच्छी खबर यह है कि कॅपनी के अधिकृत ई-स्टोर पर 18,999 रूपये में यह फोन उपलब्ध है। कम्पनी बाजार में इस फोन की बिक्री बढ़ाने के लिए  तीन से छः महीने की किश्तों पर इसे खरीदने के विकल्प भी मुहैया करवा रही है। वैसे इस हैंडसेट की कीमत 22,199 रूपये रखी गई है। लेकिल पहले कुछ खरीददारों को 14 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा।
यह फोन पांच रंगों में उपलब्ध है-काला, लाल, सफेद, पीला, फिरोज़ी । इस फोन की खास बातेंः
4.3 इंच  का स्क्रीन डिस्पले, 800 गुणा 480 पिक्सल का रिजेल्यूशन
3जी, वाइ-फाइ एज/ जीपीआर
एस,
ब्लूटूथ 3.0
6.7 मेगापिक्सल का कैमरा
8जीबी इंटरनल मेमोरी, माइक्रो एसडी के साथ इसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
बैटरीः 2000 एमएएच
रैमः 512 एमबी

सलाहः चूंकि लगभग इसी कीमत में सैमसंग  और कई अन्य कम्ंपनियों के ऐसे फोन मिल रहे हैं  जिनमें रिज़ोल्यूशन भी बेहतर है और रैम भी 1 जीबी तक है, ऐसे में इस फोन से ग्राहकों को निराशा हो सकती है। खासकर रैम केवल 512 एमबी होने के कारण  हो सकता है इसमें कई एप्लीकेशन ठीक से डाउनलोड न हो पाएं यां  डाउनलोड होने में ज्यादा समय लें।



बुधवार, 17 अप्रैल 2013

गैजेट और विज्ञान तथा तकनीकी से जुड़े सभी पहलुओं के बारे में में जानकारी

इस ब्लाॅग के माध्यम से नवीनतम लैपटाॅप, मोबाईल, टैब, अन्य कई प्रकार के गैजेट और विज्ञान तथा  तकनीकी से जुड़े सभी पहलुओं के बारे में  में जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है। अगर आप किसी भी विषेश गैजेट के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया हमें ई मेल करें। हमारा ई मेल पता है: epatrakar@gmail.com