(कीमतः 14300 रूपये),
जिन्हें बड़ी स्क्रीन वाले टैबलेट यानी कि टैब पसंद हैं उन्हें एचसीएल एमई जी1 पसंद आ सकता है क्योंकि इसकी स्क्रीन 9.7 इंच की है। इस टेबलेट में 1.2 गीगाहर्टज़ कोरटेक्स ए-9 डयूअल कोर प्रोसेसर मिलेगा। रैम एक जीबी क्षमता की है जिससे इसमें डाउनलोड और अन्य एप्लीकेशन का इस्तेमाल तेजी से किया जा सकता है। इसके आइपीएस डिसप्ले पैनल में 1024 गुणा 768 पिक्सल का रिज़ोल्यूशन मिलेगा।
क्या इसे खरीदना चाहिए ?ः
इस टेबलेट के साथ एक बड़ी समस्या यह है कि इसमें गूगल का प्ले स्टोर उपलब्ध नहीं है। इसकी भरपाई एमई एप्स उपलब्ध करवा कर की गई है। लेकिन एमई एप्स और गूगल प्ले स्टोर में ज़मीन आसमान का अंतर है। अगर बड़ी स्क्रीन आपके लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है तो ही इस टेबलेट को खरीदने के बारे में सोचें अन्यथा लगभग 1500 से 2000 रूपये ज्यादा खर्च कर सैमसंग गैलेक्सी टैब 2 खरीदना ज्यादा बेहतर विकल्प हो सकता है।
एचसीएल एमई टेबलेट जी1 की विशेषताएंः
-ड्यूअल कोर 1.2 गीगाहर्टज़ सीपीयू, माली-400 जीपीयू, 1 जीबी रैम
-9.7 इंच का हाई रिज़ोल्यूशन डिसप्ले, 1024 गुणा 768 पिक्सल का रिज़ोल्यूशन
-3जी, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ
-16 जीबी इंटरनल स्टोरेज जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है
- दो कैमरा-2एमपर जो टैब के पिछले हिस्से पर लगा है, इसलिए इसे ‘रियर’ कैमरा कहा जाता है और 0.3 एमपी कैमरा जो टैब के सामने तस्वीरें खींचने के काम आता है। इसलिए इसे फ्रंट फेसिंग कैमरा कहा जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें