(संभावित कीमत 40,000 से 45000 रुपये)
दिल्ली के निकट गुड़गांव में आज दोपहर 12 बजे लांच हो रहे इस फोन का भारत में बेसब्री से इंतजार है। इसे ‘सुपरफोन’ का दर्जा दिया गया है क्योंकि इसमें कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो अन्य किसी भी फोन में नहीं हैं मसलन इस फोन की स्क्रीन आपकी आंखों की पुलतियों हरकत को पढ़कर उस की सहूलिसत के हिसाब से काम करेगी। अगर आप दंाई ओर देख रहे हैे तो फोन की स्क्रीन पर चल रही एप्लीकेशन आपकी आख्ंा की मूवमेंट को दायीं तरफ फाॅलो करते हुए एप्लीकेशन को दांयी ओर ले जाएगी और आपकी आंख की पुतलियों की मूवमेंट बाईं ओर है तो एप्लीकेशन बाईं ओर चली जाएगी। इस फीच को स्मार्ट स्क्राल का नाम दिया गया है।
इस माॅडल में 1080 पिक्सल और पांच इंच की शानदार स्क्रीन है। फोन के कुछ अन्य फीचर्स इस प्रकार हैं-
-13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा जिसमें फ्लैश भी है, 2 एमपी का फ्रंट कैमरा
-पांच इंच स्क्रीन 1080 पिक्सल के रिज़ोल्यूशन के साथ
-1.9 अथवा 1.6 गीगीहर्टज़ का प्रोसेसर
-16 जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी कार्ड से इसे 64 जीबी तक अपग्रेड करने की सुविधा
-2 जीबी की रैम
-एंड्रायड 4.2 जैली बीन आपरेटिंग सिस्टम
-वजन 130 ग्राम
-2600 एमएएच बैटरी
-वाइ-फाइ
-ब्लू टूथ
-ट्रासंलेशन टूल अर्थात अनुवाद के लिए खास टूल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें