गुरुवार, 18 अप्रैल 2013

नोकिया के ई-स्टोर पर ल्यूमिया 720 अब 18,999 रूपये में उपलब्ध





फरवरी में नोकिया ने ल्यूमिया 720 मोबाइल फोन लांच करने की घोषणा की थी। उसके बाद से इस फोन का बाजार में बेसब्री से इंतजार था। इन ग्राहकों के लिए अच्छी खबर यह है कि कॅपनी के अधिकृत ई-स्टोर पर 18,999 रूपये में यह फोन उपलब्ध है। कम्पनी बाजार में इस फोन की बिक्री बढ़ाने के लिए  तीन से छः महीने की किश्तों पर इसे खरीदने के विकल्प भी मुहैया करवा रही है। वैसे इस हैंडसेट की कीमत 22,199 रूपये रखी गई है। लेकिल पहले कुछ खरीददारों को 14 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा।
यह फोन पांच रंगों में उपलब्ध है-काला, लाल, सफेद, पीला, फिरोज़ी । इस फोन की खास बातेंः
4.3 इंच  का स्क्रीन डिस्पले, 800 गुणा 480 पिक्सल का रिजेल्यूशन
3जी, वाइ-फाइ एज/ जीपीआर
एस,
ब्लूटूथ 3.0
6.7 मेगापिक्सल का कैमरा
8जीबी इंटरनल मेमोरी, माइक्रो एसडी के साथ इसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
बैटरीः 2000 एमएएच
रैमः 512 एमबी

सलाहः चूंकि लगभग इसी कीमत में सैमसंग  और कई अन्य कम्ंपनियों के ऐसे फोन मिल रहे हैं  जिनमें रिज़ोल्यूशन भी बेहतर है और रैम भी 1 जीबी तक है, ऐसे में इस फोन से ग्राहकों को निराशा हो सकती है। खासकर रैम केवल 512 एमबी होने के कारण  हो सकता है इसमें कई एप्लीकेशन ठीक से डाउनलोड न हो पाएं यां  डाउनलोड होने में ज्यादा समय लें।



कोई टिप्पणी नहीं: