बुधवार, 25 दिसंबर 2013

नोकिया ने लूमिया 1020 की कीमत 10 हज़ार रुपये कम की

नोकिया ने अपने लूमिया मॉडल के शानदार स्मार्टफोन लूमिया 1020 की कीमत करीब 10 हजार रुपये घटा दी है। कंपनी ने यह कीमत भारत में अपने पहले फैबलट नोकिया लूमिया 1520 लॉन्च होने के कुछ ही दिन बाद घटाई है।

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही कंपनी ने लूमिया 1020 को 49,990 रुपये में लॉन्च किया था, लेकिन अब यह करीब 40 हजार रुपये में मिल रहा है। नोकिया की वेबसाइट पर इस फोन की कीमत 41,499 रुपये दिखाई जा रही है।

लूमिया 1020 स्मार्टफोन मेगापिक्सल्स के मामले में सबसे बेहतर कैमरा नजर आता है। इसमें 6 लेंस एलिमेंट और ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन है। ( नवभारतटाइम्स.कॉम)

http://navbharattimes.indiatimes.com/tech/computer-mobile/Nokia-Lumia-1020-price-reduced-upto-rs-10000/techarticleshow/27895123.cms#gads

कोई टिप्पणी नहीं: