बुधवार, 6 अगस्त 2014

Smartphone Charger: 15 मिनट में फुल चार्ज करिए अपना स्मार्टफोन

अब आपका स्मार्टफोन 15 मिनट में पूरा चार्ज हो सकता है। और इससे भी अच्छी बात यह है कि ऐसा किसी चार्जर से नहीं बल्कि बैटरी पैक (पावर पैक) से होगा। इसका मतलब यह हुआ कि आप बिना इलेक्ट्रिक सॉकेट की चिंता किए, कहीं आने-जाने के दौरान केवल 15 मिनट में अपना फोन चार्ज कर सकेंगे।

15 मिनट में फोन चार्ज करने का दावा दो जगह किया गया है। इसके लिए ऐस्टन यूनिवर्सिटी के ग्रैजुएट ली पर्नल ने पेटालाइट फ्लक्स बैटरी बनाई है। दूसरी तरफ UNU इलेक्ट्रॉनिक्स ने इसके लिए अल्ट्रापैक पॉर्टेबल बैटरी बैक बेचने शुरू कर दिए हैं।

पेटालाइट फ्लक्स बैटरी और अल्ट्रापैक पॉर्टेबल बैटरी बैक, ये दोनों बैटरी पैक है, जिन्हें जेब या बैग में रखकर कहीं भी ले जाया जा सकता है। ली पर्नल ने इसी साल दुनिया की सबसे तेज चार्जिंग वाली एक्सटर्नल बैटरी बनाने के मकसद से पेटालाइट बैटरी सिस्टम्स की स्थापना की है। इसे इंडिगोगो क्राउड-फंडिंग वेबसाइट पर जल्द लाया जाएगा।


UNU इलेक्ट्रॉनिक्स का भी दावा है कि उसके अल्ट्रापैक पॉर्टेबल बैटरी बैक सीरीज से केवल 15 मिनट में 2000mAh पावर दी जा सकती है। ज्यादातर स्मार्टफोन्स की क्षमता इसी के आस-पास होती है।

UNU ने इस सीरीज में 2 बैटरी पैक उतारे हैं। कंपनी का दावा है कि जितनी देर में ऑरिजिनल चार्जर से आईफोन 5S 9 फीसदी चार्ज होगा, उतनी देर में उसकी अल्ट्रा एक्स चार्जिंग टेक्नॉलजी से वह फुल चार्ज हो जाएगा।

इस सीरीज में अल्ट्रापैक टूर पॉर्टेबल बैटरी पैक की क्षमता 10000 mAh है और इसकी कीमत 99.99 डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 6100 रुपए) है। इसकी लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 5.36x2.78x0.69 इंच है।

अल्ट्रापैक गो पॉर्टेबल बैटरी पैक की क्षमता 3000mAh है और इसकी कीमत 59.99 डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 3700 रुपए) है। इसकी लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 3.95x2.05x0.68 इंच है।
source:नवभारतटाइम्स.कॉम