बुधवार, 6 अगस्त 2014

Smartphone Charger: 15 मिनट में फुल चार्ज करिए अपना स्मार्टफोन

अब आपका स्मार्टफोन 15 मिनट में पूरा चार्ज हो सकता है। और इससे भी अच्छी बात यह है कि ऐसा किसी चार्जर से नहीं बल्कि बैटरी पैक (पावर पैक) से होगा। इसका मतलब यह हुआ कि आप बिना इलेक्ट्रिक सॉकेट की चिंता किए, कहीं आने-जाने के दौरान केवल 15 मिनट में अपना फोन चार्ज कर सकेंगे।

15 मिनट में फोन चार्ज करने का दावा दो जगह किया गया है। इसके लिए ऐस्टन यूनिवर्सिटी के ग्रैजुएट ली पर्नल ने पेटालाइट फ्लक्स बैटरी बनाई है। दूसरी तरफ UNU इलेक्ट्रॉनिक्स ने इसके लिए अल्ट्रापैक पॉर्टेबल बैटरी बैक बेचने शुरू कर दिए हैं।

पेटालाइट फ्लक्स बैटरी और अल्ट्रापैक पॉर्टेबल बैटरी बैक, ये दोनों बैटरी पैक है, जिन्हें जेब या बैग में रखकर कहीं भी ले जाया जा सकता है। ली पर्नल ने इसी साल दुनिया की सबसे तेज चार्जिंग वाली एक्सटर्नल बैटरी बनाने के मकसद से पेटालाइट बैटरी सिस्टम्स की स्थापना की है। इसे इंडिगोगो क्राउड-फंडिंग वेबसाइट पर जल्द लाया जाएगा।


UNU इलेक्ट्रॉनिक्स का भी दावा है कि उसके अल्ट्रापैक पॉर्टेबल बैटरी बैक सीरीज से केवल 15 मिनट में 2000mAh पावर दी जा सकती है। ज्यादातर स्मार्टफोन्स की क्षमता इसी के आस-पास होती है।

UNU ने इस सीरीज में 2 बैटरी पैक उतारे हैं। कंपनी का दावा है कि जितनी देर में ऑरिजिनल चार्जर से आईफोन 5S 9 फीसदी चार्ज होगा, उतनी देर में उसकी अल्ट्रा एक्स चार्जिंग टेक्नॉलजी से वह फुल चार्ज हो जाएगा।

इस सीरीज में अल्ट्रापैक टूर पॉर्टेबल बैटरी पैक की क्षमता 10000 mAh है और इसकी कीमत 99.99 डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 6100 रुपए) है। इसकी लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 5.36x2.78x0.69 इंच है।

अल्ट्रापैक गो पॉर्टेबल बैटरी पैक की क्षमता 3000mAh है और इसकी कीमत 59.99 डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 3700 रुपए) है। इसकी लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 3.95x2.05x0.68 इंच है।
source:नवभारतटाइम्स.कॉम 

बुधवार, 11 जून 2014

Oppo Find7 and 7a launch: भारत में लॉन्च हुआ बेस्ट डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन ओपो फाइंड 7 और ओपो फाइंड 7a


31990 रुपए कीमत वाले ओपो फाइंड 7a की बिक्री कल यानी 12 जून 2014 से शुरू हो जाएगी। 37990 रुपए कीमत वाले ओपो फाइंड 7 बिक्री भारत में अगले महीने से शुरू होगी।

ओपो फाइंड 7 और ओपो फाइंड 7a स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गए हैं। पिक्सल रेजॉलूशन के मामले में ओपो फाइंड 7 दुनिया का बेस्ट स्मार्टफोन है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स हैं, खास तौर पर बैटरी और कैमरे के बारे में।
ओपो फाइंड 7 में कॉर्निंग गरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 1440x2560 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 5.5 इंच का डिस्प्ले है। ओपो फाइंड 7a में कॉर्निंग गरिला ग्लास 3 के साथ 1080x1920 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। कुछ दिनों पहले ओपो फाइंड 7 के बराबर के रेजॉलूशन वाले LG G3 को लॉन्च किया गया है, लेकिन एलजी के स्मार्टफोन की बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है। ओपो फाइंड 7 में 538 पीपीआई (पिक्सल/इंच) पिक्सल डेंसिटी है।
 दोनों स्मार्टफोन कंपनी के कलरओएस यूज़र इंटरफेस के साथ ऐंड्रॉयड 4.3 जेली बीन पर चलते हैं। ओपो फाइंड 7 में 2.5 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर, एड्रिनो 330 जीपीयू और 3 जीबी रैम है। ओपो फाइंड 7a में 2.3 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर, एड्रिनो 330 जीपीयू और 2 जीबी रैम है।
इन दोनों के कैमरे में कई अडवांस फीचर्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ ड्यूल-एलईडी फ्लैश के साथ ऑटोफोकस वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 4K रेजॉलूशन विडियो रिकॉर्डिंग, सुपर जूम फसिलिटी, एक साथ 10 फोटो क्लिक करने और उन्हें 50 मेगापिक्सल वाली एक इमेज में मर्ज करने जैसे फीचर्स हैं। इसमें 30fps (फ्रेम/सेकंड) पर 4K विडियो, 60fps पर 1080p फुल-एचडी विडियो और 120fps पर 720p एचडी विडियो की स्लो मोशन विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। 80 डिग्री वाइड ऐंगल सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
ओपो फाइंड 7 में 3000mAh की बैटरी है, जिसे आसानी से निकाला जा सकता है। इसमें रैपिड चार्ज का फीचर है। कंपनी के मुताबिक इसकी वजह से परंपरागत तरीके की तुलना में 4 गुना तेज चार्जिंग होती है। कंपनी का दावा है कि 5 मिनट चार्ज करने के बाद आप 2 घंटे तक कॉल कर सकेंगे और 30 मिनट के चार्ज में बैटरी 75 फीसदी भर जाएगी। ओपो फाइंड 7a में 2800mAh की बैटरी है।
ओपो फाइंड 7 में 32 जीबी इंटरनल स्टॉरेज है और 128 जीबी तक माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। ओपो फाइंड 7a में 16 जीबी इंटरनल स्टॉरेज है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में जीपीआरएस, एज, 3G, 4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस/ए-जीपीएस शामिल हैं।

173 ग्राम वजन वाले ओपो फाइंड 7 स्मार्टफोन की लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 152.6 x 75 x 9.2 मिलीमीटर है। यह दो रंगों - मिडनाइट ब्लैक और वाइट - में मिलेगा। 170 ग्राम वजन वाले ओपो फाइंड 7a की लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 152.6 x 75 x 9.2 मिलीमीटर है। यह भी काले और सफेद रंग में मिलेगा।
 (Source: navbharattimes.indiatimes.com)

शनिवार, 17 मई 2014

Latest about Gadgets, Science and Technology in Hindi: Motoroal E Review: 6 कारण: जिनसे सस्ते स्मार्टफोन्...

Latest about Gadgets, Science and Technology in Hindi: Motoroal E Review: 6 कारण: जिनसे सस्ते स्मार्टफोन्...: 1. कीमत 6999 रुपए के मोटोरोला मोटो E में 4.3 इंच डिस्प्ले, लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट , ड्यूल-कोर स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर, एक जीबी रैम,...

Motoroal E Review: 6 कारण: जिनसे सस्ते स्मार्टफोन्स में मोटोरोला मोटो E है बेस्ट

1. कीमत

6999 रुपए के मोटोरोला मोटो E में 4.3 इंच डिस्प्ले, लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट , ड्यूल-कोर स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर, एक जीबी रैम, पीछे की तरफ 5 मेगापिक्सल कैमरा और पूरे दिन चलने वाली बैटरी (मोटोरोला के दावे के मुताबिक) है। ये सभी फीचर इस कीमत पर मोटो E को बेस्ट स्मार्टफोन बना देते हैं।


2. डिस्प्ले

मोटो E में 960x540 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 4.3 इंच का डिस्प्ले है। इस सेगमेंट के ज्यादातर स्मार्टफोन्स में 3.5 इंच से 4 इंच का कम रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले मिलता है। इसका टच एक्स्पीरियंस शानदार है, जो हल्के से छूने पर भी काम करता है। इसके अलावा स्क्रीन पर गरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है, जिससे कि इस पर आसानी से खरोंचें नहीं लग सकतीं। यह बात इस कीमत के दूसरे स्मार्टफोन्स में नहीं मिलती। इसका डिस्प्ले एंट्री-लेवल सेगमेंट के सबसे बेहतरीन डिस्प्ले में से एक है।

3. सॉफ्टवेयर

इस कीमत में मोटो E अकेला ऐसा स्मार्टफोन है, जो गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलता है। इसमें स्टॉक ऐंड्रॉयड है और ब्लॉटवेयर नहीं हैं। स्टॉक ऐंड्रॉयड को प्योर ऐंड्रॉयड माना जा सकता है, जबकि ज्यादातर कंपनियां ऐंड्रॉयड के साथ अपनी चीजें मिलाकर देती हैं। ब्लॉटवेयर ऐसे ऐप्स आदि को कहा जाता है, जो यूज़र के बहुत काम के नहीं होते और उनसे डिवाइस धीमा हो जाता है। मोटोरोला ने वादा किया है कि वह इस स्मार्टफोन पर ऐंड्रॉयड के अपडेट देगी, जबकि ज्यादातर कंपनियां ऐंड्रॉयड का अपडेट अपने कई स्मार्टफोन्स पर नहीं देती हैं। वे अपने महंगे स्मार्टफोन्स पर ऐंड्रॉयड का अपडेट कई महीनों बाद देती हैं।
 
4. एक जीबी रैम

7000 रुपए के फोन में कोई बड़ी कंपनी एक जीबी रैम नहीं देती है। यह मोटोरोला की तरफ से बहुत बड़ा प्लस पॉइंट है क्योंकि कई ऐप्स कम रैम होने की वजह से या तो नहीं चलते हैं या फिर सही से नहीं चल पाते हैं। एक जीबी रैम के साथ ड्यूल-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और ऐंड्रॉयड 4.4 की वजह से स्मार्टफोन बहुत स्मूदली काम करता है।
 
5. स्प्लैश-रेजिस्टेंट कोटिंग

मोटो E में बाहर और अंदर स्प्लैश-रेजिस्टेंट कोटिंग है, जिससे कि थोड़े पानी का इस पर कोई असर नहीं होगा। इसका मतलब यह है कि अगर फोन पर थोड़ा पानी गिर जाता है, तो फोन को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। लेकिन यह उम्मीद मत रखिएगा कि पानी में पूरा डूबने के बाद भी यह काम करता रहेगा।
 
6. रंगीन शेल्स

ज्यादातर फोन केवल काले और रंग में आते हैं। मोटो E भी ऐसा ही है, लेकिन आप इसमें रंगीन बैक पैनल लगा सकते हैं। मोटोरोला ने इसके लिए लाल, गुलाबी, हरे, पीले जैसे कई ऑप्शन दिए हैं। आप ग्रिप शेल भी ले सकते हैं, जो आपके फोन को गिरने पर बचा भी सकता है।
(source:navbharattimes.indiatimes.com)
 

गुरुवार, 15 मई 2014

Latest about Gadgets, Science and Technology in Hindi: Applie iphone6: एप्‍पल आईफोन6: ऐसे 10 फीचर्स जिनकी...

Latest about Gadgets, Science and Technology in Hindi: Applie iphone6: एप्‍पल आईफोन6: ऐसे 10 फीचर्स जिनकी...: एप्‍पल के नए आईफोन6 की ताजा-तारीन खबर ये है कि ये फोन इसी साल अगस्त में लांच होने जा रहा है। इससे पहले खबरें थी कि कंपनी अपने इस स्मा...

Applie iphone6: एप्‍पल आईफोन6: ऐसे 10 फीचर्स जिनकीफोन में होने की काफी उम्मीद



एप्‍पल के नए आईफोन6 की ताजा-तारीन खबर ये है कि ये फोन इसी साल अगस्त में लांच होने जा रहा है। इससे पहले खबरें थी कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को सितंबर में लांच करेगी। 

एप्पल का हर फोन लांच से पहले चर्चा में होता है और इसके फीचर्स को लेकर कयास लगने शुरू हो जाते हैं। यही हाल आईफोन6 के साथ भी है। हम यहां आईफोन6 के ऐसे 10 फीचर्स के बारे में बात कर रहे हैं जिनकी फोन में होने की काफी उम्मीद है।

पहले से बड़ी स्क्रीन


खबरों के मुताबिक, एप्‍पल आईफोन6 के दो स्क्रीन वर्जन बाजार में उतारेगी। कंपनी 4.7 इंच और 5.5 इंच डिस्पले स्क्रीन वाला वर्जन पर काम कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि आईफोन6 का 4.7 इंच की स्क्रीन वाला वर्जन अगस्त में लॉन्च होने के बाद बाजार में मिलने लग जाएगा। जबकि आईफोन6 का 5.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन वाला वर्जन सितंबर में ही बाजार में उपलब्‍ध होगा।

8 मेगापिक्सल कैमरा, उभरा हुआ लेंस


कई बड़ी स्मार्टफोन कंपनी अपने फोन में 13 से 20 मेगापिक्सल कैमरे का इस्तेमाल कर रही है। लेकिन एप्पल अभी भी 8 मेगापिक्सल के साथ आने वाला है। आईफोन6 में कैमरा लेंस बाहर को निकला हुआ हो सकता है। कैमरे की पिक्चर क्वालिटी पहले से और बेहतर होगी।

नया फीचर हेल्‍थबुक


कंपनी नए आईफोन6 में नया फीचर हेल्‍थबुक शामिल कर सकती है। ये फीचर यूजर के फिटनेस पर ध्यान रखेगा। इसके जरिए यूजर्स को इस बात की जानकारी रहेगी कि वो दिन में कितनी कैलोरी खर्च कर रहा है और कितनी ऊर्जा शरीर में इक्टठा कर रहा है।

4 of 10

सैफाइअर ग्लास स्क्रीन


एप्पल ने आईफोन 5एस के फिंगरप्रिंट सेंसर और कैमरे पर सैफाइअर ग्लास कोटिंग का इस्तेमाल किया है। खबरें ऐसी भी है कि कंपनी आईफोन6 की पूरी स्क्रीन पर सैफाइअर ग्लास की कोटिंग कर सकती है। 

इस कोटिंग के बाद फोन स्क्रेच प्रूफ रहेगा। खबर ऐसी भी है कि ये खास स्क्रेच प्रूफ कोटिंग सिर्फ 5.5 इंच डिस्पले आईफोन में होगी।

5 of 10

सोलर चार्जिंग


एप्पल आईफोन6 में सोलर चार्जिंग की भी सुविधा हो सकती है। ये भी अफवाह जोर पर है‌ कि आईफोन6 में सैफाइअर ग्लास में सोलर पैनल का भी इस्तेमाल किया गया है।

सबसे पतला आईफोन


फोन के प्रोटोटाइप के आधार पर बताया जा रहा है कि आईफोन6 का 4.7 इंच का वर्जन अब तक के आईफोन में सबसे पतला फोन होगा।

इस फोन की मोटाई 6.2एमएम तक हो सकती है। आईफोन 5एस और 5 की मोटाई 7.6एमएम है।

नया ऑपरेटिंग सिस्टम


उम्मीद है एप्पल इस साल जून में अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस8 को डब्‍ल्यूडब्‍ल्यूडीसी कांफ्रेंस में शोकेस करेगी लेकिन ये नया ऑपरेटिंग सिस्टम आईफोन6 के साथ ही बाजार में मौजूद होगा।

8 of 10

नया दमदार प्रोसेसर


उम्मीद है क‌ि इस साल एप्पल आईफोन में क्वाडकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगी। कंपनी आईफोन6 में चार कोर के ए8 प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है। साथ ही इसमें 2जीबी रैम की भी बात हो रही है।

9 of 10

लुक में नए ट्विस्ट


खबर है कि नए आईफोन6 का डिजाइन लगभग आईफोन4 की ही तरह होगा लेकिन इसके लुक में कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। कंपनी इस फोन के किनारों को और भी घूमावदार बना सकती है।

आईफोन6 का लुक कुछ कुछ नए आईपैड एयर से मिलता-‌जुलता हो सकता है।
(source:www.amarujala.com)

रविवार, 11 मई 2014

Windows Phone: खूबियां और खामियां

स्मार्टफोन और ऑपरेटिंग सिस्टम

भारतीय बाजार में आईओएस, एंड्रॉयड, विंडोज और ब्लैकबेरी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले स्मार्टफोन ही मौजूद हैं। सिबिंयन के बाद नोकिया ने विंडोज फोन की शुरुआत की।

आज बाजार में ‌मंहगे और सस्ते दोनों रेंज में विंडोज फोन उपलब्ध हैं। फिर भी कस्टमर्स के मन में सवाल आता है कि विंडोज फोन में क्या खूबियां और खामियां हैं। हम यहां विंडोज फोन की कुछ खूबियां और खामियां के बारे में बता रहे हैं।

माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रॉयड और आईओएस को टक्कर देने के लिए अब कमर कस ली है। माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही विंडोज फोन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की नई अपडेट विंडोज फोन 8.1 दे दी है।

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज फोन 8.1 में उन तमाम नए फीचर्स को शामिल किया है, जिसकी कमी विंडोज फोन यूजर्स को खलती रही है।

 

 

वायइस असिस्टेंट कोर्टाना

एप्पल यूजर्स के लिए वायइस असिस्टेंट के तौर पर 'सीरी' और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 'गूगल नाऊ' का विकल्प मौजूद है। लेकिन अब में विंडोज फोन यूजर्स के लिए ऐसी कोई व्यवस्‍था नहीं थी।

माइक्रोसॉफ्ट ने एप्पल के सीरी और गूगल के गूगल नाऊ को टक्कर देने के लिए 'कोर्टाना' वायइस असिस्टेंट फीचर पेश किया है। यह आवाज के आधार पर काम करने वाला वर्चुअल असिस्टेंट है। इससे कॉल करने, मैसेज भेजने, अलार्म लगाने और सर्च करने जैसे काम किए जा सकते हैं।
2 of 6

यूनिवर्सल ऐप

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ऐप स्टोर को भी बे‌हतर बनाने की कोशिश की है। कंपनी ने डेवलेपर्स से ऐसी ऐप बनाने के लिए कहा है जो टैबलेट, स्मार्टफोन, पीसी और गेमिंग कंसोल एक्सवन बॉक्स सब पर काम कर सके।

एक्‍शन सेंटर

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पहले से ही इसकी सुविधा है, वे वन टच सेटिंग शार्टकट्स के जरिए डेटा नेटवर्क, वाई-फाई, ब्लूटूथ वगैरह ऑन/ऑफ कर सकते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट ने भी अब विंडोज फोन यूजर्स के लिए एक्‍शन सेंटर नाम से नोटिफिकेशन मन्यू तैयार किया है। जहां यूजर्स टॉप स्क्रीन को ‌नीचे की ओर स्वाइप करके सेटिंग बदल सकते हैं।
4 of 6

कस्टमाइज लाइव बैकग्रांड

विंडोज फोन 8.1 यूजर्स होम स्क्रीन के टाइल्स को कस्टमाइज भी कर सकते हैं ठीक वैसे ही जैसे एंड्रॉयड फोन यूजर्स वॉलपेपर बदलते हैं। विंडोज फोन 8.1 यूजर्स भी अपनी इच्छानुसार इमेज को होम स्क्रीन पर सेट कर सकते हैं।

जो लोग अभी विंडोज फोन 8 इस्तेमाल कर रहे हैं उनको कुछ समय में नई अपडेट मिल जाएगी। आने वाले दिनों में नए व‌िंडोज फोन नई अपडेट के साथ मौजूद होंगे।
5 of 6

ऐप की कमी

इन खूबियों के अलावा विंडोज फोन यूजर्स के कुछ खामियों का भी सामना करना पड़ सकता है। विंडोज फोन यूजर्स के लिए ऐप स्टोर पर काफी सारी ऐप मौजूद हैं। आपको यहां लगभग सभी जरूरी ऐप मिल जाएंगी, लेकिन अभी भी आईओएस और एंड्रॉयड की तुलना में यहां एप्लिकेशंस की संख्या कम ही है।(Sources: www.amarujala.com)
 
 

शनिवार, 10 मई 2014

12 मई को लॉन्च हो सकता है ड्यूल सिम वाला लूमिया 630






नोकिया हैंडसेट के टेकओवर के बाद अब माइक्रोसॉफ्ट ने स्‍मार्टफोन बाजार में आक्रामक रुख अपना लिया है। इसके तहत कंपनी दो सिम वाले स्मार्टफोन लूमिया 630 लॉन्‍च करने की तैयारी में है। माइक्रोसॉफ्ट की रणनीति ड्यूल सिम वाला स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर सीधे तौर पर मोटो जी, एचटीसी डिजायर और सैमसंग को सीधी टक्‍कर देने की है।

कंपनी ने मीडिया को भेजे निमंत्रण में कहा है कि उसने दो सिम वाला उत्पाद लूमिया 630 को लॉन्‍च करने की पूरी तैयारी कर ली है। इससे पहले कंपनी ने सैन फ्रांसिस्को में भी इस बारे में घोषणा की थी।

टेक्नॉलजी वेबसाइट गिजबॉट ने खबर दी थी कि माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 630 को 12 मई को लॉन्च करेगी। साथ ही इसी दिन नोकिया X+ और नोकिया XL की रीटेल उपलब्धता की भी घोषणा की जा सकती है। सूत्रों के हवाले दी गई खबर में यह भी कहा गया है कि लूमिया 630 की कीमत 12 से 13 हजार के बीच होगी। फोन के साथ वोडाफोन दो महीनों के लिए 1 जीबी 3जी डेटा ऑफर करेगा। (Source: Navbharattimes)