शनिवार, 7 सितंबर 2019

Reliance JioFiber: इंस्टालेशन चार्ज, सिक्यॉरिटी डिपॉजिट, स्पीड और मिलेंगे ये बेनिफिट्स

रिलायंस जियो फाइबर 5 सितंबर को लॉन्च हो गया है। कंपनी फाइबर के 6 प्लान पेश किए हैं। प्लान्स की शुरुआत 699 रुपये से होती है और इसका प्रीमियम प्लान 8,499 रुपये का है। जियो फाइबर के साथ यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को फ्री HD TV भी ऑफर कर रही है। जियो फाइबर के साथ यजर्स को जियो होम फोन सर्विस भी मिलेगी और इसकी मदद से देशभर में अनलिमिटेड कॉलिंग लैंडलाइन से की जा सकेगी। इसके बारे में जानें सबकुछ,

https://navbharattimes.indiatimes.com/tech/tech-photogallery/reliance-jiofiber-installation-charge-security-deposit-speed-and-other-free-benifits/photoshow/71020138.cms

शनिवार, 5 अगस्त 2017

कार्बन लाया बड़ी बैटरी वाला सस्ता ऑरा नोट प्ले स्मार्टफोन

कार्बन मोबाइल्स ने सस्ते स्मार्टफोन्स की रेंज में अपना ऑरा नोट प्ले स्मार्टफोन उतारा है जिसमें 3300mAh की बड़ी बैटरी है। इस स्मार्टफोन में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर है जिसके साथ 2GB रैम दी गई है। इस फोन में 16GB इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। 
और अधिक जानने के लिए क्लिक करें :
http://navbharattimes.indiatimes.com/tech/tech-photogallery/karbonn-launched-aura-note-play-with-big-battery-price-and-specifications/karbonn-aura-note-play-launched/photomazaashow/59926065.cms

बुधवार, 2 अगस्त 2017

Latest about Gadgets, Science and Technology in Hindi: कंटेंट के इस्तेमाल का बदलता चेहरा

Latest about Gadgets, Science and Technology in Hindi: कंटेंट के इस्तेमाल का बदलता चेहरा: दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट मार्केट होने के साथ ही भारत एप डाउनलोड्स और एंड्राइड फोन पर समय बिताने के मामले में भी शीर्ष पर है। इस स...

बुधवार, 26 जुलाई 2017

कंटेंट के इस्तेमाल का बदलता चेहरा

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट मार्केट होने के साथ ही भारत एप डाउनलोड्स और एंड्राइड फोन पर समय बिताने के मामले में भी शीर्ष पर है। इस समय भारत में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 355 मिलियन के करीब है। 2020 तक यह आंकड़ा 520 मिलियन तक पहुंचने का अनुमान है। स्मार्टफोन अब कंटेंट और मीडिया के इस्तेमाल के लिए सबसे पसंदीदा उपकरण बन चुका है। इससे डिजिटाइजेशन के एक नए युग का आगाज़ हुआ है, जो प्रासंगिक और पोर्टेबल कंटेंट को अंगुलियों पर ला रहा है।
डिजिटल कंटेंट उपभोक्ताओं में मनोरंजन, खेल और समाचार से जुड़ी सामग्री सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। यूसी न्यूज (अलीबाबा मोबाइल बिजनेस ग्रुप का एक न्यूज और कंटेंट एग्रीगेशन प्लेटफार्म) की ओर से जनवरी के जो ट्रेंड्स उपलब्ध कराए गए हैं, वह बताते हैं कि 73 प्रतिशत ऑनलाइन कंटेंट कन्ज्यूमर्स मनोरंजन के लिए स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं। एक बड़ी तादाद ऐसे यूजर्स की भी हैं जो खेल-संबंधित गतिविधियों, खासकर क्रिकेट को मोबाइल पर देखना पसंद कर रहे हैं। यूसी न्यूज पर सभी खेल-संबंधी कंटेंट के कन्जम्प्शन में 68 प्रतिशत हिस्सेदारी क्रिकेट की रही है।
बेहतरीन गुणवत्ता वाले कंटेंट पर ध्यान केंद्रित करने से अलीबाबा के मालिकाना हक वाले यूसीवेब, एचटीसी और बिगो लाइव जैसे ब्रांड्स भारत में नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।
यूसी ब्राउजर ने बाजार में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। वह एंड्राइड प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशंस में छठे नंबर पर है। इसके 100 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स (मासिक सक्रिय इस्तेमालकर्ता) हैं।
यूसी ब्राउजर की एक प्रमुख कम्पोनेंट है यूसी क्रिकेट। यह क्रिकेट से जुड़ी सामग्री के लिए एक समग्र प्लेटफार्म है, जहां लाइव स्कोर, मैच अपडेट्स, मैच कमेंटरी, वीडियो के साथ ही अन्य जानकारियां उपलब्ध हैं। इस क्रिकेट सीजन (आईपीएल और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी- अप्रैल से जून, 2017) में यूसीवेब प्लेटफार्म्स- यूसी न्यूज और यूसी ब्राउजर, पर क्रिकेट से जुड़े कंटेंट का ट्रैफिक 0.75 बिलियन को पार कर गया। दैनिक आधार पर तीन मिलियन क्रिकेट फैन यूसी प्लेटफार्म पर क्रिकेट से जुड़ी सामग्री पढ़ते हैं। क्यूमेलेटिव कंटेंट रीडिंग के लिहाज से यह 7 मिलियन घंटे पार कर गया है। टायर 1, टायर 2, ग्रामीण क्षेत्रों और महानगरों में पिछले साल के मुकाबले यह सीधे-सीधे 230 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।
इसमें कोई शक नहीं कि ऑगमेंटेड और वर्चुअल रियल्टी टेक्नोलॉजी में गेमिंग इंडस्ट्री सबसे आगे है। निवेशक करोड़ों डॉलर निवेश करने को उत्सुक दिखते हैं। हालांकि, वर्चुअल रियल्टी का लाभ उठाने वाले उद्योग यहीं तक सीमित नहीं है। वर्चुअल रियल्टी का व्यवहारिक इस्तेमाल मनोरंजन, शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ ही कई अन्य क्षेत्रों में हो रहा है। इसे सीमा में नहीं बांधा जा सकता। एचटीसी वाइव एक ऐसा ही प्लेटफार्म है, जो भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए उपलब्ध पहला संपूर्ण वीआर सिस्टम होने से अल्टीमेट सॉल्यूशन साबित हो सकता है। वाइव के जरिए एचटीसी बेहतरीन वीआर अनुभव देता है। इससे पहले रूम स्केल मूवमेंट पर ऐसा कभी नहीं हुआ था। एचटीसी वाइव ने यूजर्स को शिक्षा, डिजाइन, आर्ट, सोशल, वीडियो, संगीत, खेल, स्वास्थ्य, फैशन, ट्रैवल, न्यूज, शॉपिंग, क्रिएटिविटी टूल्स और अन्य सामग्री से जुड़े एप्स और कंटेंट तक पहुँच को और विस्तार दिया है।
दूसरी ओर, बिगो लाइव जैसे मोबाइल ब्रॉडकास्टिंग एप, यूजर्स को रियल-टाइम इंटरेक्शन और वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा दे रहे हैं। उन्हें अपनी प्रतिभा को ब्रॉडकास्ट करने की अनुमति देते हैं। वे अपने प्रशंसकों से जुड़ सकते हैं। साथ ही अन्य प्रतिभाशाली ब्रॉडकास्टर्स से भी। वे मनोरंजन करने वाले ब्रॉडकास्टर्स को फॉलो कर सकते हैं। बिगो के जरिए यूजर्स, किसी भी वक्त, किसी भी जगह ब्रॉडकास्टिंग को लाइव देख सकते हैं और लाइव सेशंस के जरिए अपने ऑडियंस से रूबरू हो सकते हैं। यह प्लेटफार्म यूजर्स को अपने प्रदर्शन को लाइव स्ट्रीम करने की अनुमति देता है। वह जिस भी काम में अच्छे हैं, उसे प्रसारित करने का मौका देता है। हाल ही में इस एप ने वीएचओजी पेश किया है, जो यूजर्स के लिए एप पर उपलब्ध वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर है।
भारत में कई कंपनियाँ और एप मेकर्स यूजर्स की अंगुलियों के लिए बेस्ट कंटेंट परोसने के नए रास्ते तलाश रहे हैं। स्मार्टफोन की घटती कीमतों के साथ ही डेटा तक आसान पहुँच, भारतीय टेक कंज्यूमर के लिए वरदान साबित हो रहे हैं।


शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017

Xiaomi Redmi Note 4 32GB: कम दाम में औसत से कुछ बेहतर फोन


Xiaomi Redmi Note 4 32GB दो अलग अलग वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध है। एक वेरिएंट में 2जीबी रैम है और इसकी कीमत है लगभग 9999 रूपए जबकि दूसरे वेरिएंट में 3जीबी रैम है और इसकी कीमत है 10999 रूपए। यह फोन जनवरी 2017 में लॉन्च हुआ था। इसकी स्क्रीन 5.5 इंच की है और रिजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है। फोन काफी कम वजन का है और इसकी मोटाई 8.35 मिलीमीटर है। फोन का वजन केवल 175 ग्राम है। फोन में दो गीगाहर्टज़् का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है जो इसमें ऐप डाउनलोड करने यां वीडियो देखने में मददगार साबित होता है। इस फोन में कई ऐप एक साथ बिना रूके चल सकते हैं।


 फोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। माइक्रो एसडी कार्ड लगाकर इसे 128 जीबी तक किया जा सकता है। इस फोन में एंड्रायड 6.0 अॉपरेटिंग सिस्टम है और 4100 एमएएच पॉवर वाली बैटरी है। फोन में दो सिमकार्ड की सुविधा है। फोन का मुख्य कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिससे तस्वीरें अच्छी आती हैं। फ्रंट फेसिंग कैमरा से इसमें 5 मेगापिक्सल तक की सेल्फी खींच कर अपने दोस्तों और परिवारवालों से शेयर कर सकते हैं।

 इस फोन की एक कमी ये है कि ये धूल व पानी के हमले को नहीं रोक पाएंगी यानी ये डस्ट प्रूफ और वॉटर रेसिस्टेंट नहीं हैं। इसलिए अगर आप किसी ऐसी जगह रहते हें जहां फोन पर धूल यां पानी गिरने  की संभावना ज्यादा है तो इस फोन को खरीदन आपके लिए शायद ठीक नहीं होगा।

फोन में 3जी और 4जी दोनों तरह की कनेक्टिीविटी की सुविधा है।

अगर आप 10,000 रूपए के आस—पास का ऐसा फोन खरीदना चाहते हैं जो जेब पर भरी न पड़े, दिखने में कम से कम औसत तो जरूर हो, भले ही उतना आकर्षक न हो पर कई ऐप को एक साथ चला सके तो आपके लिए यह फोन अच्छी खरीद हो सकता है। कुल मिलाकर उचित दाम में औसत से कुछ बेहतर फोन हालांकि इसी रेंज में खरीदना हो तो कुछ और ब्रांड के फोन भी देख सकते हैं

बुधवार, 26 अक्तूबर 2016

MotoE3 Power:Moto e के पावर अवतार की शक्लो-सूरत में कोई खास बदलाव नहीं

 लेनोवो के ब्रैंड मोटोरोला ने पॉप्युलर मॉडल मोटो E को ज्यादा पावर के साथ पेश किया है। सोमवार को लॉन्च हुए मोटो E3 पावर को हमने एक हफ्ते तक चला कर परखा और जाना कितना पावरफुल है यह। पढ़ें रिव्यू:

स्पेसिफिकेशंस
5 इंच डिस्प्ले, 2 जीबी रैम, 16 जीबी मेमरी (32 जीबी तक एक्पेंडेबल), 8MP/5MP कैमरा, 3500 एमएएच बैटरी, 1 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर माली T720 जीपीयू
कीमतः 7,999 रुपये

डिजाइन और डिस्प्ले
Moto e के पावर अवतार की शक्लो-सूरत में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। इसे बैकसाइड में मैट फिनिश देकर कुछ ज्यादा स्टाइलिश जरूर बनाया गया है। हमें रिव्यू के लिए ब्लैक कलर की डिवाइस मिली जो देखने में काफी स्टाइलिश लगी। फोन का 5 इंच का डिस्प्ले काफी ब्राइट है और आउटडोर में भी काफी सहूलियत भरा है।

हार्डवेयर और परफॉर्मेंस
4 और 6 जीबी रैम के जमाने में 2 जीबी की रैम कुछ कम जरूर नजर आती है लेकिन परफॉर्मेंस के हिसाब से यह कतई निराश नहीं करती। 1 GHz क्वॉडकोर प्रोसेसर के साथ यह काफी अच्छा परफॉर्म करता नजर आया। हमने इस पर कई गेम्स आजमाए, मूवीज देखीं, कहीं पर भी कोई रुकावट नहीं नजर आई। डिजाइन के लिहाज से यह जितना टफ नजर आता है परफॉर्मेंस में भी वैसे ही जमा रहा। फोन मार्शमैलो पर चलता है और 4जी डुअल सिम सपोर्ट करता है और इनबिल्ट एफएम रेडियो के साथ आया है।
To read more 
http://navbharattimes.indiatimes.com/tech/review/techmobile/54408018.cms?type=mobile&model=&brand=Motorola&cids=54408018

शुक्रवार, 30 सितंबर 2016

LeEco Le 1s Eco Review:सिर्फ लुक,प्रोसेसर एल ई 1 से थोड़ा कमजोर

इस फोन को बनाने वाली निर्माता कंपनी चीनी है। इससे पहले उसने एल ई माॅडल का फोन बाजार में उतारा था, अब इसने उसी माॅडल में कुछ फेरबदल किए हैं। एलई1 ईको दिखने में किसी भी मंहगे फोन की तरहं है और यह बहुत ज्यादा भारी भी नहीं है। एल ई 1 और एल ई 1 एस ईको में एक फर्क इनके सीपीयू का है।



एलई 1 एस ईको  का प्रोसेसर  एल ई 1 से थोड़ा कमजोर है और यह लगभग 1.85 गीगा हर्टज पर चलता है, इसका मतलब है कि अगर आप बहुत सारे ऐप्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसे खरीदने से पहले एक बार सोचें जरूर। इसकी स्क्रीन 5.5 इंच की है और रिज़ोल्यूशन 1080 गुणा 1920 का है। रैम 3 जीबी है और स्टोरेज 32 जीबी की, इसमें और ज्यादा इजाफा करना संभव नहीं है।

इसलिए अगर आपको अपने फोन में बहुत सा डाटा स्टोर करना है तो भी यह फोन उपयुक्त नहीं है। वैसे तो ये बात ही समझ से बाहर है कि एल ई 1 के बाद इस नए माॅडल को लांच करने  की जरूरत ही क्या थी जब इसमें कोई एडीशनल फीचर्स नहीं है। मई 2016 में बा जार में इस फोन को उतारा गया था और सिर्फ अपनी लुक के अलावा किसी और वजह से यह फोन  बाजार में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाया है। इसकी कीमत की रेंज 10 हजार रूपए के आसपास है। इस रेंज में पैनासोनिक और एचटीसी के कई ज्यादा बेहतर फोन उपलब्ध हैं।


गुरुवार, 29 सितंबर 2016

Samsung's Galaxy On8 :फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना नया हैंडसेट Galaxy On8 लांच कर दिया है।
इसे तीन कलर गोल्ड, ब्लैक और व्हाइट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 15,900 रुपये रखी गई है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना नया हैंडसेट Galaxy On8 लांच कर दिया है। इसे तीन कलर गोल्ड, ब्लैक और व्हाइट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 15,900 रुपये रखी गई है। Galaxy On8 स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली Big Billion Day सेल के तहत की जाएगी। तो चलिए आपको इस फोन के फीचर्स बता देते हैं।
Galaxy On8 के फीचर्स:
इस फोन में 5.5 इंच की
फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। मेटल बॉडी से बने इस फोन में भी अल्ट्रा डेटा सेविंग और S bike जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 128 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/1.9 से लैस 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये फोन एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करता है।
- See more at: http://www.jagran.com/technology/latest-launch-samsung-has-launched-galaxy-on8-4g-smartphone-14784330.html#sthash.s18XgOJk.dpuf

मंगलवार, 20 सितंबर 2016

I Phone 7: बिना हेडफ़ोन जैक,यूज़र थोड़े परेशान हो सकते हैं

एप्पल ने सैनफ़्रांसिस्को में अपना नया आईफ़ोन 7 लॉन्च कर दिया है.
इसमें परंपरागत हेडफ़ोन सॉकेट नहीं है बल्कि एप्पल के मुताबिक इसके लाइटनिंग कनेक्टर है.
इसके अलावा एप्पल कंपनी वायरलेस इयरफ़ोन के इस्तेमाल को भी बढ़ावा देगी और इसके साथ इयरपॉड्स भी होंगे.
एप्पल के मुताबिक इस दिशा में कदम बढ़ाने के लिए कंपनी को हिम्मत जुटानी पड़ी.
हालांकि एप्पल आईफ़ोन 7 के इस नए फ़ीचर से आईफ़ोन
यूज़र थोड़े परेशान हो सकते हैं क्योंकि उन्हें अपने हेडफ़ोन के लिए एडैप्टर की ज़रूरत पड़ सकती है,
To read more:
http://www.bbc.com/hindi/science/2016/09/160907_apple_iphone7_launch_hk

रविवार, 18 सितंबर 2016

LETV LE 1S X507 : लुक शानदार है, मेमरी बढ़ाई नहीं जा सकती

हाल ही में अपना ब्रैंडनेम LeEco करने वाली चीन की कंपनी LeTv ने भारत में दो स्मार्टफोन Le 1s और Le Max लॉन्च किए हैं। 2 फरवरी से Le 1s की सेल शुरू है। हमने Le 1s को इस्तेमाल करके इसकी खूबियों और खामियों को पहचानने की कोशिश की। आइए देखते हैं, कैसा है 10,999 रुपये में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन:
Le 1s के बॉक्स में स्मार्टफोन के अलावा इन्फर्मेशन के लीफलेट्स, एक सिमकार्ड ट्रे निकालने का टूल,एक अडैप्टर और एक यूएसबी टाइप-सी केबल दी गई है। इसमें इयरफोन नहीं दिया गया है। अनबॉक्सिंग का विडियो आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं।

डिजाइन
Le 1s का लुक ऐंड फील एकदम प्रीमियम डिवाइस की तरह लगता है। इस स्मार्टफोन में काफी कुछ ऐसा है, जो आईफोन 6s का ध्यान दिलाता है। भारत में इसका गोल्ड कलर वैरियंट बिक रहा है। हमने भी इसी कलर का डिवाइस रिव्यू किया। हमने पाया कि इसका रंग गोल्ड के बजाय थोड़ा अलग सा है। काफी हद तक यह आईफोन 6s के रोज़ गोल्ड की तरह नजर आता है। To read more: 
http://navbharattimes.indiatimes.com/tech/review/techmobile/50800879.cms?type=mobile&model=Le1s&brand=Letv&cids=50800879

शनिवार, 17 सितंबर 2016

Samsung Galaxy J7 Prime: 19 सितंबर को भारत में हो सकता है लॉन्च

सैमसंग भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी 19 सितंबर को भारत में एक लॉन्च इवेंट आयोजित कर रही है और कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। इस लॉन्च इवेंट में सैमसंग अपनी 'जे' सीरीज के नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम लॉन्च कर सकती है।

सैमसंग द्वारा भेजे गए इनवाइट में नंबर के साथ जे बनाया गया है। इसके अलावा इस इनवाइट की टैगलाइन है, ''गेट रेडी फॉर द प्राइम टाइम!'' कंपनी ने ज्यादा बेहतर, सुरक्षित और बैटरी लाइफ वाले जे-सीरीज डिवाइस को लॉन्च करने की जानकारी दी है।
 http://hi.gadgets360.com/mobiles/samsung-galaxy-j7-prime-india-launch-expected-at-september-19-event-hindi-news-1459577

सोमवार, 12 सितंबर 2016

फेस्टिव सीजन में फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन की टक्कर में हो सकता है आपका फायदा : इकनॉमिक टाइम्स

फेस्टिवल सीजन में देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों के बीच टक्कर आप के त्योहार के आनंद को दोगुना कर सकती है। फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन के बीच यह जंग मार्केट लीडरशिप के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है।

फ्लिपकार्ट अपने बिग बिलियन डे (BBD) इवेंट को 3 अक्टूबर को लॉन्च करेगा। फ्लिपकार्ट को चुनौती देते हुए ऐमजॉन 1 अक्टूबर से ही ग्रेट फेस्टिवल सेल शुरू कर सकता है। ऐमजॉन इंडिया इसके साथ मार्केटिंग और विज्ञापन के मामले में भी फ्लिपकार्ट से दो या तीन गुना खर्च कर सकता है। फ्लिपकार्ट कस्टमर एक्सपीरियंस बेहतर बनाने पर ज्यादा खर्च कर रहा है।
http://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/bonanza-for-consumers-as-amazon-and-flipkart-slug-it-out-this-festive-season/articleshow/54286240.cms

बुधवार, 6 अगस्त 2014

Smartphone Charger: 15 मिनट में फुल चार्ज करिए अपना स्मार्टफोन

अब आपका स्मार्टफोन 15 मिनट में पूरा चार्ज हो सकता है। और इससे भी अच्छी बात यह है कि ऐसा किसी चार्जर से नहीं बल्कि बैटरी पैक (पावर पैक) से होगा। इसका मतलब यह हुआ कि आप बिना इलेक्ट्रिक सॉकेट की चिंता किए, कहीं आने-जाने के दौरान केवल 15 मिनट में अपना फोन चार्ज कर सकेंगे।

15 मिनट में फोन चार्ज करने का दावा दो जगह किया गया है। इसके लिए ऐस्टन यूनिवर्सिटी के ग्रैजुएट ली पर्नल ने पेटालाइट फ्लक्स बैटरी बनाई है। दूसरी तरफ UNU इलेक्ट्रॉनिक्स ने इसके लिए अल्ट्रापैक पॉर्टेबल बैटरी बैक बेचने शुरू कर दिए हैं।

पेटालाइट फ्लक्स बैटरी और अल्ट्रापैक पॉर्टेबल बैटरी बैक, ये दोनों बैटरी पैक है, जिन्हें जेब या बैग में रखकर कहीं भी ले जाया जा सकता है। ली पर्नल ने इसी साल दुनिया की सबसे तेज चार्जिंग वाली एक्सटर्नल बैटरी बनाने के मकसद से पेटालाइट बैटरी सिस्टम्स की स्थापना की है। इसे इंडिगोगो क्राउड-फंडिंग वेबसाइट पर जल्द लाया जाएगा।


UNU इलेक्ट्रॉनिक्स का भी दावा है कि उसके अल्ट्रापैक पॉर्टेबल बैटरी बैक सीरीज से केवल 15 मिनट में 2000mAh पावर दी जा सकती है। ज्यादातर स्मार्टफोन्स की क्षमता इसी के आस-पास होती है।

UNU ने इस सीरीज में 2 बैटरी पैक उतारे हैं। कंपनी का दावा है कि जितनी देर में ऑरिजिनल चार्जर से आईफोन 5S 9 फीसदी चार्ज होगा, उतनी देर में उसकी अल्ट्रा एक्स चार्जिंग टेक्नॉलजी से वह फुल चार्ज हो जाएगा।

इस सीरीज में अल्ट्रापैक टूर पॉर्टेबल बैटरी पैक की क्षमता 10000 mAh है और इसकी कीमत 99.99 डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 6100 रुपए) है। इसकी लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 5.36x2.78x0.69 इंच है।

अल्ट्रापैक गो पॉर्टेबल बैटरी पैक की क्षमता 3000mAh है और इसकी कीमत 59.99 डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 3700 रुपए) है। इसकी लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 3.95x2.05x0.68 इंच है।
source:नवभारतटाइम्स.कॉम 

बुधवार, 11 जून 2014

Oppo Find7 and 7a launch: भारत में लॉन्च हुआ बेस्ट डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन ओपो फाइंड 7 और ओपो फाइंड 7a


31990 रुपए कीमत वाले ओपो फाइंड 7a की बिक्री कल यानी 12 जून 2014 से शुरू हो जाएगी। 37990 रुपए कीमत वाले ओपो फाइंड 7 बिक्री भारत में अगले महीने से शुरू होगी।

ओपो फाइंड 7 और ओपो फाइंड 7a स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गए हैं। पिक्सल रेजॉलूशन के मामले में ओपो फाइंड 7 दुनिया का बेस्ट स्मार्टफोन है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स हैं, खास तौर पर बैटरी और कैमरे के बारे में।
ओपो फाइंड 7 में कॉर्निंग गरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 1440x2560 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 5.5 इंच का डिस्प्ले है। ओपो फाइंड 7a में कॉर्निंग गरिला ग्लास 3 के साथ 1080x1920 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। कुछ दिनों पहले ओपो फाइंड 7 के बराबर के रेजॉलूशन वाले LG G3 को लॉन्च किया गया है, लेकिन एलजी के स्मार्टफोन की बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है। ओपो फाइंड 7 में 538 पीपीआई (पिक्सल/इंच) पिक्सल डेंसिटी है।
 दोनों स्मार्टफोन कंपनी के कलरओएस यूज़र इंटरफेस के साथ ऐंड्रॉयड 4.3 जेली बीन पर चलते हैं। ओपो फाइंड 7 में 2.5 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर, एड्रिनो 330 जीपीयू और 3 जीबी रैम है। ओपो फाइंड 7a में 2.3 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर, एड्रिनो 330 जीपीयू और 2 जीबी रैम है।
इन दोनों के कैमरे में कई अडवांस फीचर्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ ड्यूल-एलईडी फ्लैश के साथ ऑटोफोकस वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 4K रेजॉलूशन विडियो रिकॉर्डिंग, सुपर जूम फसिलिटी, एक साथ 10 फोटो क्लिक करने और उन्हें 50 मेगापिक्सल वाली एक इमेज में मर्ज करने जैसे फीचर्स हैं। इसमें 30fps (फ्रेम/सेकंड) पर 4K विडियो, 60fps पर 1080p फुल-एचडी विडियो और 120fps पर 720p एचडी विडियो की स्लो मोशन विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। 80 डिग्री वाइड ऐंगल सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
ओपो फाइंड 7 में 3000mAh की बैटरी है, जिसे आसानी से निकाला जा सकता है। इसमें रैपिड चार्ज का फीचर है। कंपनी के मुताबिक इसकी वजह से परंपरागत तरीके की तुलना में 4 गुना तेज चार्जिंग होती है। कंपनी का दावा है कि 5 मिनट चार्ज करने के बाद आप 2 घंटे तक कॉल कर सकेंगे और 30 मिनट के चार्ज में बैटरी 75 फीसदी भर जाएगी। ओपो फाइंड 7a में 2800mAh की बैटरी है।
ओपो फाइंड 7 में 32 जीबी इंटरनल स्टॉरेज है और 128 जीबी तक माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। ओपो फाइंड 7a में 16 जीबी इंटरनल स्टॉरेज है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में जीपीआरएस, एज, 3G, 4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस/ए-जीपीएस शामिल हैं।

173 ग्राम वजन वाले ओपो फाइंड 7 स्मार्टफोन की लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 152.6 x 75 x 9.2 मिलीमीटर है। यह दो रंगों - मिडनाइट ब्लैक और वाइट - में मिलेगा। 170 ग्राम वजन वाले ओपो फाइंड 7a की लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 152.6 x 75 x 9.2 मिलीमीटर है। यह भी काले और सफेद रंग में मिलेगा।
 (Source: navbharattimes.indiatimes.com)

शनिवार, 17 मई 2014

Latest about Gadgets, Science and Technology in Hindi: Motoroal E Review: 6 कारण: जिनसे सस्ते स्मार्टफोन्...

Latest about Gadgets, Science and Technology in Hindi: Motoroal E Review: 6 कारण: जिनसे सस्ते स्मार्टफोन्...: 1. कीमत 6999 रुपए के मोटोरोला मोटो E में 4.3 इंच डिस्प्ले, लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट , ड्यूल-कोर स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर, एक जीबी रैम,...

Motoroal E Review: 6 कारण: जिनसे सस्ते स्मार्टफोन्स में मोटोरोला मोटो E है बेस्ट

1. कीमत

6999 रुपए के मोटोरोला मोटो E में 4.3 इंच डिस्प्ले, लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट , ड्यूल-कोर स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर, एक जीबी रैम, पीछे की तरफ 5 मेगापिक्सल कैमरा और पूरे दिन चलने वाली बैटरी (मोटोरोला के दावे के मुताबिक) है। ये सभी फीचर इस कीमत पर मोटो E को बेस्ट स्मार्टफोन बना देते हैं।


2. डिस्प्ले

मोटो E में 960x540 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 4.3 इंच का डिस्प्ले है। इस सेगमेंट के ज्यादातर स्मार्टफोन्स में 3.5 इंच से 4 इंच का कम रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले मिलता है। इसका टच एक्स्पीरियंस शानदार है, जो हल्के से छूने पर भी काम करता है। इसके अलावा स्क्रीन पर गरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है, जिससे कि इस पर आसानी से खरोंचें नहीं लग सकतीं। यह बात इस कीमत के दूसरे स्मार्टफोन्स में नहीं मिलती। इसका डिस्प्ले एंट्री-लेवल सेगमेंट के सबसे बेहतरीन डिस्प्ले में से एक है।

3. सॉफ्टवेयर

इस कीमत में मोटो E अकेला ऐसा स्मार्टफोन है, जो गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलता है। इसमें स्टॉक ऐंड्रॉयड है और ब्लॉटवेयर नहीं हैं। स्टॉक ऐंड्रॉयड को प्योर ऐंड्रॉयड माना जा सकता है, जबकि ज्यादातर कंपनियां ऐंड्रॉयड के साथ अपनी चीजें मिलाकर देती हैं। ब्लॉटवेयर ऐसे ऐप्स आदि को कहा जाता है, जो यूज़र के बहुत काम के नहीं होते और उनसे डिवाइस धीमा हो जाता है। मोटोरोला ने वादा किया है कि वह इस स्मार्टफोन पर ऐंड्रॉयड के अपडेट देगी, जबकि ज्यादातर कंपनियां ऐंड्रॉयड का अपडेट अपने कई स्मार्टफोन्स पर नहीं देती हैं। वे अपने महंगे स्मार्टफोन्स पर ऐंड्रॉयड का अपडेट कई महीनों बाद देती हैं।
 
4. एक जीबी रैम

7000 रुपए के फोन में कोई बड़ी कंपनी एक जीबी रैम नहीं देती है। यह मोटोरोला की तरफ से बहुत बड़ा प्लस पॉइंट है क्योंकि कई ऐप्स कम रैम होने की वजह से या तो नहीं चलते हैं या फिर सही से नहीं चल पाते हैं। एक जीबी रैम के साथ ड्यूल-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और ऐंड्रॉयड 4.4 की वजह से स्मार्टफोन बहुत स्मूदली काम करता है।
 
5. स्प्लैश-रेजिस्टेंट कोटिंग

मोटो E में बाहर और अंदर स्प्लैश-रेजिस्टेंट कोटिंग है, जिससे कि थोड़े पानी का इस पर कोई असर नहीं होगा। इसका मतलब यह है कि अगर फोन पर थोड़ा पानी गिर जाता है, तो फोन को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। लेकिन यह उम्मीद मत रखिएगा कि पानी में पूरा डूबने के बाद भी यह काम करता रहेगा।
 
6. रंगीन शेल्स

ज्यादातर फोन केवल काले और रंग में आते हैं। मोटो E भी ऐसा ही है, लेकिन आप इसमें रंगीन बैक पैनल लगा सकते हैं। मोटोरोला ने इसके लिए लाल, गुलाबी, हरे, पीले जैसे कई ऑप्शन दिए हैं। आप ग्रिप शेल भी ले सकते हैं, जो आपके फोन को गिरने पर बचा भी सकता है।
(source:navbharattimes.indiatimes.com)
 

गुरुवार, 15 मई 2014

Latest about Gadgets, Science and Technology in Hindi: Applie iphone6: एप्‍पल आईफोन6: ऐसे 10 फीचर्स जिनकी...

Latest about Gadgets, Science and Technology in Hindi: Applie iphone6: एप्‍पल आईफोन6: ऐसे 10 फीचर्स जिनकी...: एप्‍पल के नए आईफोन6 की ताजा-तारीन खबर ये है कि ये फोन इसी साल अगस्त में लांच होने जा रहा है। इससे पहले खबरें थी कि कंपनी अपने इस स्मा...

Applie iphone6: एप्‍पल आईफोन6: ऐसे 10 फीचर्स जिनकीफोन में होने की काफी उम्मीद



एप्‍पल के नए आईफोन6 की ताजा-तारीन खबर ये है कि ये फोन इसी साल अगस्त में लांच होने जा रहा है। इससे पहले खबरें थी कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को सितंबर में लांच करेगी। 

एप्पल का हर फोन लांच से पहले चर्चा में होता है और इसके फीचर्स को लेकर कयास लगने शुरू हो जाते हैं। यही हाल आईफोन6 के साथ भी है। हम यहां आईफोन6 के ऐसे 10 फीचर्स के बारे में बात कर रहे हैं जिनकी फोन में होने की काफी उम्मीद है।

पहले से बड़ी स्क्रीन


खबरों के मुताबिक, एप्‍पल आईफोन6 के दो स्क्रीन वर्जन बाजार में उतारेगी। कंपनी 4.7 इंच और 5.5 इंच डिस्पले स्क्रीन वाला वर्जन पर काम कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि आईफोन6 का 4.7 इंच की स्क्रीन वाला वर्जन अगस्त में लॉन्च होने के बाद बाजार में मिलने लग जाएगा। जबकि आईफोन6 का 5.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन वाला वर्जन सितंबर में ही बाजार में उपलब्‍ध होगा।

8 मेगापिक्सल कैमरा, उभरा हुआ लेंस


कई बड़ी स्मार्टफोन कंपनी अपने फोन में 13 से 20 मेगापिक्सल कैमरे का इस्तेमाल कर रही है। लेकिन एप्पल अभी भी 8 मेगापिक्सल के साथ आने वाला है। आईफोन6 में कैमरा लेंस बाहर को निकला हुआ हो सकता है। कैमरे की पिक्चर क्वालिटी पहले से और बेहतर होगी।

नया फीचर हेल्‍थबुक


कंपनी नए आईफोन6 में नया फीचर हेल्‍थबुक शामिल कर सकती है। ये फीचर यूजर के फिटनेस पर ध्यान रखेगा। इसके जरिए यूजर्स को इस बात की जानकारी रहेगी कि वो दिन में कितनी कैलोरी खर्च कर रहा है और कितनी ऊर्जा शरीर में इक्टठा कर रहा है।

4 of 10

सैफाइअर ग्लास स्क्रीन


एप्पल ने आईफोन 5एस के फिंगरप्रिंट सेंसर और कैमरे पर सैफाइअर ग्लास कोटिंग का इस्तेमाल किया है। खबरें ऐसी भी है कि कंपनी आईफोन6 की पूरी स्क्रीन पर सैफाइअर ग्लास की कोटिंग कर सकती है। 

इस कोटिंग के बाद फोन स्क्रेच प्रूफ रहेगा। खबर ऐसी भी है कि ये खास स्क्रेच प्रूफ कोटिंग सिर्फ 5.5 इंच डिस्पले आईफोन में होगी।

5 of 10

सोलर चार्जिंग


एप्पल आईफोन6 में सोलर चार्जिंग की भी सुविधा हो सकती है। ये भी अफवाह जोर पर है‌ कि आईफोन6 में सैफाइअर ग्लास में सोलर पैनल का भी इस्तेमाल किया गया है।

सबसे पतला आईफोन


फोन के प्रोटोटाइप के आधार पर बताया जा रहा है कि आईफोन6 का 4.7 इंच का वर्जन अब तक के आईफोन में सबसे पतला फोन होगा।

इस फोन की मोटाई 6.2एमएम तक हो सकती है। आईफोन 5एस और 5 की मोटाई 7.6एमएम है।

नया ऑपरेटिंग सिस्टम


उम्मीद है एप्पल इस साल जून में अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस8 को डब्‍ल्यूडब्‍ल्यूडीसी कांफ्रेंस में शोकेस करेगी लेकिन ये नया ऑपरेटिंग सिस्टम आईफोन6 के साथ ही बाजार में मौजूद होगा।

8 of 10

नया दमदार प्रोसेसर


उम्मीद है क‌ि इस साल एप्पल आईफोन में क्वाडकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगी। कंपनी आईफोन6 में चार कोर के ए8 प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है। साथ ही इसमें 2जीबी रैम की भी बात हो रही है।

9 of 10

लुक में नए ट्विस्ट


खबर है कि नए आईफोन6 का डिजाइन लगभग आईफोन4 की ही तरह होगा लेकिन इसके लुक में कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। कंपनी इस फोन के किनारों को और भी घूमावदार बना सकती है।

आईफोन6 का लुक कुछ कुछ नए आईपैड एयर से मिलता-‌जुलता हो सकता है।
(source:www.amarujala.com)

रविवार, 11 मई 2014

Windows Phone: खूबियां और खामियां

स्मार्टफोन और ऑपरेटिंग सिस्टम

भारतीय बाजार में आईओएस, एंड्रॉयड, विंडोज और ब्लैकबेरी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले स्मार्टफोन ही मौजूद हैं। सिबिंयन के बाद नोकिया ने विंडोज फोन की शुरुआत की।

आज बाजार में ‌मंहगे और सस्ते दोनों रेंज में विंडोज फोन उपलब्ध हैं। फिर भी कस्टमर्स के मन में सवाल आता है कि विंडोज फोन में क्या खूबियां और खामियां हैं। हम यहां विंडोज फोन की कुछ खूबियां और खामियां के बारे में बता रहे हैं।

माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रॉयड और आईओएस को टक्कर देने के लिए अब कमर कस ली है। माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही विंडोज फोन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की नई अपडेट विंडोज फोन 8.1 दे दी है।

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज फोन 8.1 में उन तमाम नए फीचर्स को शामिल किया है, जिसकी कमी विंडोज फोन यूजर्स को खलती रही है।

 

 

वायइस असिस्टेंट कोर्टाना

एप्पल यूजर्स के लिए वायइस असिस्टेंट के तौर पर 'सीरी' और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 'गूगल नाऊ' का विकल्प मौजूद है। लेकिन अब में विंडोज फोन यूजर्स के लिए ऐसी कोई व्यवस्‍था नहीं थी।

माइक्रोसॉफ्ट ने एप्पल के सीरी और गूगल के गूगल नाऊ को टक्कर देने के लिए 'कोर्टाना' वायइस असिस्टेंट फीचर पेश किया है। यह आवाज के आधार पर काम करने वाला वर्चुअल असिस्टेंट है। इससे कॉल करने, मैसेज भेजने, अलार्म लगाने और सर्च करने जैसे काम किए जा सकते हैं।
2 of 6

यूनिवर्सल ऐप

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ऐप स्टोर को भी बे‌हतर बनाने की कोशिश की है। कंपनी ने डेवलेपर्स से ऐसी ऐप बनाने के लिए कहा है जो टैबलेट, स्मार्टफोन, पीसी और गेमिंग कंसोल एक्सवन बॉक्स सब पर काम कर सके।

एक्‍शन सेंटर

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पहले से ही इसकी सुविधा है, वे वन टच सेटिंग शार्टकट्स के जरिए डेटा नेटवर्क, वाई-फाई, ब्लूटूथ वगैरह ऑन/ऑफ कर सकते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट ने भी अब विंडोज फोन यूजर्स के लिए एक्‍शन सेंटर नाम से नोटिफिकेशन मन्यू तैयार किया है। जहां यूजर्स टॉप स्क्रीन को ‌नीचे की ओर स्वाइप करके सेटिंग बदल सकते हैं।
4 of 6

कस्टमाइज लाइव बैकग्रांड

विंडोज फोन 8.1 यूजर्स होम स्क्रीन के टाइल्स को कस्टमाइज भी कर सकते हैं ठीक वैसे ही जैसे एंड्रॉयड फोन यूजर्स वॉलपेपर बदलते हैं। विंडोज फोन 8.1 यूजर्स भी अपनी इच्छानुसार इमेज को होम स्क्रीन पर सेट कर सकते हैं।

जो लोग अभी विंडोज फोन 8 इस्तेमाल कर रहे हैं उनको कुछ समय में नई अपडेट मिल जाएगी। आने वाले दिनों में नए व‌िंडोज फोन नई अपडेट के साथ मौजूद होंगे।
5 of 6

ऐप की कमी

इन खूबियों के अलावा विंडोज फोन यूजर्स के कुछ खामियों का भी सामना करना पड़ सकता है। विंडोज फोन यूजर्स के लिए ऐप स्टोर पर काफी सारी ऐप मौजूद हैं। आपको यहां लगभग सभी जरूरी ऐप मिल जाएंगी, लेकिन अभी भी आईओएस और एंड्रॉयड की तुलना में यहां एप्लिकेशंस की संख्या कम ही है।(Sources: www.amarujala.com)
 
 

शनिवार, 10 मई 2014

12 मई को लॉन्च हो सकता है ड्यूल सिम वाला लूमिया 630






नोकिया हैंडसेट के टेकओवर के बाद अब माइक्रोसॉफ्ट ने स्‍मार्टफोन बाजार में आक्रामक रुख अपना लिया है। इसके तहत कंपनी दो सिम वाले स्मार्टफोन लूमिया 630 लॉन्‍च करने की तैयारी में है। माइक्रोसॉफ्ट की रणनीति ड्यूल सिम वाला स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर सीधे तौर पर मोटो जी, एचटीसी डिजायर और सैमसंग को सीधी टक्‍कर देने की है।

कंपनी ने मीडिया को भेजे निमंत्रण में कहा है कि उसने दो सिम वाला उत्पाद लूमिया 630 को लॉन्‍च करने की पूरी तैयारी कर ली है। इससे पहले कंपनी ने सैन फ्रांसिस्को में भी इस बारे में घोषणा की थी।

टेक्नॉलजी वेबसाइट गिजबॉट ने खबर दी थी कि माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 630 को 12 मई को लॉन्च करेगी। साथ ही इसी दिन नोकिया X+ और नोकिया XL की रीटेल उपलब्धता की भी घोषणा की जा सकती है। सूत्रों के हवाले दी गई खबर में यह भी कहा गया है कि लूमिया 630 की कीमत 12 से 13 हजार के बीच होगी। फोन के साथ वोडाफोन दो महीनों के लिए 1 जीबी 3जी डेटा ऑफर करेगा। (Source: Navbharattimes)