स्मार्टफोन और ऑपरेटिंग सिस्टम
भारतीय बाजार में आईओएस, एंड्रॉयड, विंडोज और ब्लैकबेरी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले स्मार्टफोन ही मौजूद हैं। सिबिंयन के बाद नोकिया ने विंडोज फोन की शुरुआत की।
आज बाजार में मंहगे और सस्ते दोनों रेंज में विंडोज फोन उपलब्ध हैं। फिर भी कस्टमर्स के मन में सवाल आता है कि विंडोज फोन में क्या खूबियां और खामियां हैं। हम यहां विंडोज फोन की कुछ खूबियां और खामियां के बारे में बता रहे हैं।
माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रॉयड और आईओएस को टक्कर देने के लिए अब कमर कस ली है। माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही विंडोज फोन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की नई अपडेट विंडोज फोन 8.1 दे दी है।
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज फोन 8.1 में उन तमाम नए फीचर्स को शामिल किया है, जिसकी कमी विंडोज फोन यूजर्स को खलती रही है।
आज बाजार में मंहगे और सस्ते दोनों रेंज में विंडोज फोन उपलब्ध हैं। फिर भी कस्टमर्स के मन में सवाल आता है कि विंडोज फोन में क्या खूबियां और खामियां हैं। हम यहां विंडोज फोन की कुछ खूबियां और खामियां के बारे में बता रहे हैं।
माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रॉयड और आईओएस को टक्कर देने के लिए अब कमर कस ली है। माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही विंडोज फोन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की नई अपडेट विंडोज फोन 8.1 दे दी है।
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज फोन 8.1 में उन तमाम नए फीचर्स को शामिल किया है, जिसकी कमी विंडोज फोन यूजर्स को खलती रही है।
वायइस असिस्टेंट कोर्टाना
एप्पल यूजर्स के लिए वायइस असिस्टेंट के तौर पर 'सीरी' और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 'गूगल नाऊ' का विकल्प मौजूद है। लेकिन अब में विंडोज फोन यूजर्स के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी।
माइक्रोसॉफ्ट ने एप्पल के सीरी और गूगल के गूगल नाऊ को टक्कर देने के लिए 'कोर्टाना' वायइस असिस्टेंट फीचर पेश किया है। यह आवाज के आधार पर काम करने वाला वर्चुअल असिस्टेंट है। इससे कॉल करने, मैसेज भेजने, अलार्म लगाने और सर्च करने जैसे काम किए जा सकते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट ने एप्पल के सीरी और गूगल के गूगल नाऊ को टक्कर देने के लिए 'कोर्टाना' वायइस असिस्टेंट फीचर पेश किया है। यह आवाज के आधार पर काम करने वाला वर्चुअल असिस्टेंट है। इससे कॉल करने, मैसेज भेजने, अलार्म लगाने और सर्च करने जैसे काम किए जा सकते हैं।
2 of 6
यूनिवर्सल ऐप
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ऐप स्टोर को भी बेहतर बनाने की कोशिश की है। कंपनी ने डेवलेपर्स से ऐसी ऐप बनाने के लिए कहा है जो टैबलेट, स्मार्टफोन, पीसी और गेमिंग कंसोल एक्सवन बॉक्स सब पर काम कर सके।
एक्शन सेंटर
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पहले से ही इसकी सुविधा है, वे वन टच सेटिंग शार्टकट्स के जरिए डेटा नेटवर्क, वाई-फाई, ब्लूटूथ वगैरह ऑन/ऑफ कर सकते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट ने भी अब विंडोज फोन यूजर्स के लिए एक्शन सेंटर नाम से नोटिफिकेशन मन्यू तैयार किया है। जहां यूजर्स टॉप स्क्रीन को नीचे की ओर स्वाइप करके सेटिंग बदल सकते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट ने भी अब विंडोज फोन यूजर्स के लिए एक्शन सेंटर नाम से नोटिफिकेशन मन्यू तैयार किया है। जहां यूजर्स टॉप स्क्रीन को नीचे की ओर स्वाइप करके सेटिंग बदल सकते हैं।
4 of 6
कस्टमाइज लाइव बैकग्रांड
विंडोज फोन 8.1 यूजर्स होम स्क्रीन के टाइल्स को कस्टमाइज भी कर सकते हैं ठीक वैसे ही जैसे एंड्रॉयड फोन यूजर्स वॉलपेपर बदलते हैं। विंडोज फोन 8.1 यूजर्स भी अपनी इच्छानुसार इमेज को होम स्क्रीन पर सेट कर सकते हैं।
जो लोग अभी विंडोज फोन 8 इस्तेमाल कर रहे हैं उनको कुछ समय में नई अपडेट मिल जाएगी। आने वाले दिनों में नए विंडोज फोन नई अपडेट के साथ मौजूद होंगे।
जो लोग अभी विंडोज फोन 8 इस्तेमाल कर रहे हैं उनको कुछ समय में नई अपडेट मिल जाएगी। आने वाले दिनों में नए विंडोज फोन नई अपडेट के साथ मौजूद होंगे।
5 of 6
ऐप की कमी
इन खूबियों के अलावा विंडोज फोन यूजर्स के कुछ खामियों का भी सामना करना पड़ सकता है। विंडोज फोन यूजर्स के लिए ऐप स्टोर पर काफी सारी ऐप मौजूद हैं। आपको यहां लगभग सभी जरूरी ऐप मिल जाएंगी, लेकिन अभी भी आईओएस और एंड्रॉयड की तुलना में यहां एप्लिकेशंस की संख्या कम ही है।(Sources: www.amarujala.com)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें