हाल ही में अपना ब्रैंडनेम LeEco करने वाली चीन की कंपनी LeTv ने भारत में दो स्मार्टफोन Le 1s और Le Max लॉन्च किए हैं। 2 फरवरी से Le 1s की सेल शुरू है। हमने Le 1s को इस्तेमाल करके इसकी खूबियों और खामियों को पहचानने की कोशिश की। आइए देखते हैं, कैसा है 10,999 रुपये में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन:
Le 1s के बॉक्स में स्मार्टफोन के अलावा इन्फर्मेशन के लीफलेट्स, एक सिमकार्ड ट्रे निकालने का टूल,एक अडैप्टर और एक यूएसबी टाइप-सी केबल दी गई है। इसमें इयरफोन नहीं दिया गया है। अनबॉक्सिंग का विडियो आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं।
डिजाइन
Le 1s का लुक ऐंड फील एकदम प्रीमियम डिवाइस की तरह लगता है। इस स्मार्टफोन में काफी कुछ ऐसा है, जो आईफोन 6s का ध्यान दिलाता है। भारत में इसका गोल्ड कलर वैरियंट बिक रहा है। हमने भी इसी कलर का डिवाइस रिव्यू किया। हमने पाया कि इसका रंग गोल्ड के बजाय थोड़ा अलग सा है। काफी हद तक यह आईफोन 6s के रोज़ गोल्ड की तरह नजर आता है। To read more:
डिजाइन
Le 1s का लुक ऐंड फील एकदम प्रीमियम डिवाइस की तरह लगता है। इस स्मार्टफोन में काफी कुछ ऐसा है, जो आईफोन 6s का ध्यान दिलाता है। भारत में इसका गोल्ड कलर वैरियंट बिक रहा है। हमने भी इसी कलर का डिवाइस रिव्यू किया। हमने पाया कि इसका रंग गोल्ड के बजाय थोड़ा अलग सा है। काफी हद तक यह आईफोन 6s के रोज़ गोल्ड की तरह नजर आता है। To read more:
http://navbharattimes.indiatimes.com/tech/review/techmobile/50800879.cms?type=mobile&model=Le1s&brand=Letv&cids=50800879
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें