मंगलवार, 20 सितंबर 2016

I Phone 7: बिना हेडफ़ोन जैक,यूज़र थोड़े परेशान हो सकते हैं

एप्पल ने सैनफ़्रांसिस्को में अपना नया आईफ़ोन 7 लॉन्च कर दिया है.
इसमें परंपरागत हेडफ़ोन सॉकेट नहीं है बल्कि एप्पल के मुताबिक इसके लाइटनिंग कनेक्टर है.
इसके अलावा एप्पल कंपनी वायरलेस इयरफ़ोन के इस्तेमाल को भी बढ़ावा देगी और इसके साथ इयरपॉड्स भी होंगे.
एप्पल के मुताबिक इस दिशा में कदम बढ़ाने के लिए कंपनी को हिम्मत जुटानी पड़ी.
हालांकि एप्पल आईफ़ोन 7 के इस नए फ़ीचर से आईफ़ोन
यूज़र थोड़े परेशान हो सकते हैं क्योंकि उन्हें अपने हेडफ़ोन के लिए एडैप्टर की ज़रूरत पड़ सकती है,
To read more:
http://www.bbc.com/hindi/science/2016/09/160907_apple_iphone7_launch_hk

कोई टिप्पणी नहीं: