शुक्रवार, 30 सितंबर 2016

LeEco Le 1s Eco Review:सिर्फ लुक,प्रोसेसर एल ई 1 से थोड़ा कमजोर

इस फोन को बनाने वाली निर्माता कंपनी चीनी है। इससे पहले उसने एल ई माॅडल का फोन बाजार में उतारा था, अब इसने उसी माॅडल में कुछ फेरबदल किए हैं। एलई1 ईको दिखने में किसी भी मंहगे फोन की तरहं है और यह बहुत ज्यादा भारी भी नहीं है। एल ई 1 और एल ई 1 एस ईको में एक फर्क इनके सीपीयू का है।



एलई 1 एस ईको  का प्रोसेसर  एल ई 1 से थोड़ा कमजोर है और यह लगभग 1.85 गीगा हर्टज पर चलता है, इसका मतलब है कि अगर आप बहुत सारे ऐप्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसे खरीदने से पहले एक बार सोचें जरूर। इसकी स्क्रीन 5.5 इंच की है और रिज़ोल्यूशन 1080 गुणा 1920 का है। रैम 3 जीबी है और स्टोरेज 32 जीबी की, इसमें और ज्यादा इजाफा करना संभव नहीं है।

इसलिए अगर आपको अपने फोन में बहुत सा डाटा स्टोर करना है तो भी यह फोन उपयुक्त नहीं है। वैसे तो ये बात ही समझ से बाहर है कि एल ई 1 के बाद इस नए माॅडल को लांच करने  की जरूरत ही क्या थी जब इसमें कोई एडीशनल फीचर्स नहीं है। मई 2016 में बा जार में इस फोन को उतारा गया था और सिर्फ अपनी लुक के अलावा किसी और वजह से यह फोन  बाजार में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाया है। इसकी कीमत की रेंज 10 हजार रूपए के आसपास है। इस रेंज में पैनासोनिक और एचटीसी के कई ज्यादा बेहतर फोन उपलब्ध हैं।


गुरुवार, 29 सितंबर 2016

Samsung's Galaxy On8 :फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना नया हैंडसेट Galaxy On8 लांच कर दिया है।
इसे तीन कलर गोल्ड, ब्लैक और व्हाइट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 15,900 रुपये रखी गई है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना नया हैंडसेट Galaxy On8 लांच कर दिया है। इसे तीन कलर गोल्ड, ब्लैक और व्हाइट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 15,900 रुपये रखी गई है। Galaxy On8 स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली Big Billion Day सेल के तहत की जाएगी। तो चलिए आपको इस फोन के फीचर्स बता देते हैं।
Galaxy On8 के फीचर्स:
इस फोन में 5.5 इंच की
फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। मेटल बॉडी से बने इस फोन में भी अल्ट्रा डेटा सेविंग और S bike जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 128 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/1.9 से लैस 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये फोन एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करता है।
- See more at: http://www.jagran.com/technology/latest-launch-samsung-has-launched-galaxy-on8-4g-smartphone-14784330.html#sthash.s18XgOJk.dpuf

मंगलवार, 20 सितंबर 2016

I Phone 7: बिना हेडफ़ोन जैक,यूज़र थोड़े परेशान हो सकते हैं

एप्पल ने सैनफ़्रांसिस्को में अपना नया आईफ़ोन 7 लॉन्च कर दिया है.
इसमें परंपरागत हेडफ़ोन सॉकेट नहीं है बल्कि एप्पल के मुताबिक इसके लाइटनिंग कनेक्टर है.
इसके अलावा एप्पल कंपनी वायरलेस इयरफ़ोन के इस्तेमाल को भी बढ़ावा देगी और इसके साथ इयरपॉड्स भी होंगे.
एप्पल के मुताबिक इस दिशा में कदम बढ़ाने के लिए कंपनी को हिम्मत जुटानी पड़ी.
हालांकि एप्पल आईफ़ोन 7 के इस नए फ़ीचर से आईफ़ोन
यूज़र थोड़े परेशान हो सकते हैं क्योंकि उन्हें अपने हेडफ़ोन के लिए एडैप्टर की ज़रूरत पड़ सकती है,
To read more:
http://www.bbc.com/hindi/science/2016/09/160907_apple_iphone7_launch_hk

रविवार, 18 सितंबर 2016

LETV LE 1S X507 : लुक शानदार है, मेमरी बढ़ाई नहीं जा सकती

हाल ही में अपना ब्रैंडनेम LeEco करने वाली चीन की कंपनी LeTv ने भारत में दो स्मार्टफोन Le 1s और Le Max लॉन्च किए हैं। 2 फरवरी से Le 1s की सेल शुरू है। हमने Le 1s को इस्तेमाल करके इसकी खूबियों और खामियों को पहचानने की कोशिश की। आइए देखते हैं, कैसा है 10,999 रुपये में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन:
Le 1s के बॉक्स में स्मार्टफोन के अलावा इन्फर्मेशन के लीफलेट्स, एक सिमकार्ड ट्रे निकालने का टूल,एक अडैप्टर और एक यूएसबी टाइप-सी केबल दी गई है। इसमें इयरफोन नहीं दिया गया है। अनबॉक्सिंग का विडियो आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं।

डिजाइन
Le 1s का लुक ऐंड फील एकदम प्रीमियम डिवाइस की तरह लगता है। इस स्मार्टफोन में काफी कुछ ऐसा है, जो आईफोन 6s का ध्यान दिलाता है। भारत में इसका गोल्ड कलर वैरियंट बिक रहा है। हमने भी इसी कलर का डिवाइस रिव्यू किया। हमने पाया कि इसका रंग गोल्ड के बजाय थोड़ा अलग सा है। काफी हद तक यह आईफोन 6s के रोज़ गोल्ड की तरह नजर आता है। To read more: 
http://navbharattimes.indiatimes.com/tech/review/techmobile/50800879.cms?type=mobile&model=Le1s&brand=Letv&cids=50800879

शनिवार, 17 सितंबर 2016

Samsung Galaxy J7 Prime: 19 सितंबर को भारत में हो सकता है लॉन्च

सैमसंग भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी 19 सितंबर को भारत में एक लॉन्च इवेंट आयोजित कर रही है और कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। इस लॉन्च इवेंट में सैमसंग अपनी 'जे' सीरीज के नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम लॉन्च कर सकती है।

सैमसंग द्वारा भेजे गए इनवाइट में नंबर के साथ जे बनाया गया है। इसके अलावा इस इनवाइट की टैगलाइन है, ''गेट रेडी फॉर द प्राइम टाइम!'' कंपनी ने ज्यादा बेहतर, सुरक्षित और बैटरी लाइफ वाले जे-सीरीज डिवाइस को लॉन्च करने की जानकारी दी है।
 http://hi.gadgets360.com/mobiles/samsung-galaxy-j7-prime-india-launch-expected-at-september-19-event-hindi-news-1459577

सोमवार, 12 सितंबर 2016

फेस्टिव सीजन में फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन की टक्कर में हो सकता है आपका फायदा : इकनॉमिक टाइम्स

फेस्टिवल सीजन में देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों के बीच टक्कर आप के त्योहार के आनंद को दोगुना कर सकती है। फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन के बीच यह जंग मार्केट लीडरशिप के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है।

फ्लिपकार्ट अपने बिग बिलियन डे (BBD) इवेंट को 3 अक्टूबर को लॉन्च करेगा। फ्लिपकार्ट को चुनौती देते हुए ऐमजॉन 1 अक्टूबर से ही ग्रेट फेस्टिवल सेल शुरू कर सकता है। ऐमजॉन इंडिया इसके साथ मार्केटिंग और विज्ञापन के मामले में भी फ्लिपकार्ट से दो या तीन गुना खर्च कर सकता है। फ्लिपकार्ट कस्टमर एक्सपीरियंस बेहतर बनाने पर ज्यादा खर्च कर रहा है।
http://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/bonanza-for-consumers-as-amazon-and-flipkart-slug-it-out-this-festive-season/articleshow/54286240.cms