बुधवार, 11 जून 2014

Oppo Find7 and 7a launch: भारत में लॉन्च हुआ बेस्ट डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन ओपो फाइंड 7 और ओपो फाइंड 7a


31990 रुपए कीमत वाले ओपो फाइंड 7a की बिक्री कल यानी 12 जून 2014 से शुरू हो जाएगी। 37990 रुपए कीमत वाले ओपो फाइंड 7 बिक्री भारत में अगले महीने से शुरू होगी।

ओपो फाइंड 7 और ओपो फाइंड 7a स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गए हैं। पिक्सल रेजॉलूशन के मामले में ओपो फाइंड 7 दुनिया का बेस्ट स्मार्टफोन है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स हैं, खास तौर पर बैटरी और कैमरे के बारे में।
ओपो फाइंड 7 में कॉर्निंग गरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 1440x2560 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 5.5 इंच का डिस्प्ले है। ओपो फाइंड 7a में कॉर्निंग गरिला ग्लास 3 के साथ 1080x1920 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। कुछ दिनों पहले ओपो फाइंड 7 के बराबर के रेजॉलूशन वाले LG G3 को लॉन्च किया गया है, लेकिन एलजी के स्मार्टफोन की बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है। ओपो फाइंड 7 में 538 पीपीआई (पिक्सल/इंच) पिक्सल डेंसिटी है।
 दोनों स्मार्टफोन कंपनी के कलरओएस यूज़र इंटरफेस के साथ ऐंड्रॉयड 4.3 जेली बीन पर चलते हैं। ओपो फाइंड 7 में 2.5 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर, एड्रिनो 330 जीपीयू और 3 जीबी रैम है। ओपो फाइंड 7a में 2.3 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर, एड्रिनो 330 जीपीयू और 2 जीबी रैम है।
इन दोनों के कैमरे में कई अडवांस फीचर्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ ड्यूल-एलईडी फ्लैश के साथ ऑटोफोकस वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 4K रेजॉलूशन विडियो रिकॉर्डिंग, सुपर जूम फसिलिटी, एक साथ 10 फोटो क्लिक करने और उन्हें 50 मेगापिक्सल वाली एक इमेज में मर्ज करने जैसे फीचर्स हैं। इसमें 30fps (फ्रेम/सेकंड) पर 4K विडियो, 60fps पर 1080p फुल-एचडी विडियो और 120fps पर 720p एचडी विडियो की स्लो मोशन विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। 80 डिग्री वाइड ऐंगल सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
ओपो फाइंड 7 में 3000mAh की बैटरी है, जिसे आसानी से निकाला जा सकता है। इसमें रैपिड चार्ज का फीचर है। कंपनी के मुताबिक इसकी वजह से परंपरागत तरीके की तुलना में 4 गुना तेज चार्जिंग होती है। कंपनी का दावा है कि 5 मिनट चार्ज करने के बाद आप 2 घंटे तक कॉल कर सकेंगे और 30 मिनट के चार्ज में बैटरी 75 फीसदी भर जाएगी। ओपो फाइंड 7a में 2800mAh की बैटरी है।
ओपो फाइंड 7 में 32 जीबी इंटरनल स्टॉरेज है और 128 जीबी तक माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। ओपो फाइंड 7a में 16 जीबी इंटरनल स्टॉरेज है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में जीपीआरएस, एज, 3G, 4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस/ए-जीपीएस शामिल हैं।

173 ग्राम वजन वाले ओपो फाइंड 7 स्मार्टफोन की लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 152.6 x 75 x 9.2 मिलीमीटर है। यह दो रंगों - मिडनाइट ब्लैक और वाइट - में मिलेगा। 170 ग्राम वजन वाले ओपो फाइंड 7a की लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 152.6 x 75 x 9.2 मिलीमीटर है। यह भी काले और सफेद रंग में मिलेगा।
 (Source: navbharattimes.indiatimes.com)